दिल्‍ली में विस चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियों में एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी शुरु हो गई है. अभी कुछ दिनों पहले मोदी ने आप पर निशाना साधा तो वहीं अब कांग्रेस भी केजरीवाल के पीछे पड़ गई है. फिलहाल चुनावी माहौल में पार्टियों द्वारा इस तरह की बयानबाजी आना स्‍वाभाविक है.

बातों से पलट जातें हैं केजरी
कांग्रेस के चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाये हैं. माकन का कहना है कि, केजरीवाल अपनी बातों से पलटने में काफी माहिर हैं, इसके साथ ही उन्होंने जनता को बहुत छला है.  गौरतलब है कि केजरीवाल के ऊपर इस तरह के आरोप कोई पहली बार नहीं लगे हैं. दिल्ली के सीएम पद की कुर्सी छोड़ने के बाद ही विपक्षी पार्टियों ने अरविदं को भगौड़ा और पलटू करार दिया था. फिलहाल अजय माकन ने केजरीवाल पर आम जनता को गुमराह करने के कई आरोप लगाये.

बात से पलट गये अरविंद

अजय माकन ने 7 जुलाई 2013 के अरविंद केजरीवाल द्वारा बंटवाये एफिडेविट का हवाला देकर केजरीवाल पर जोरदार हमला किया. अजय माकन ने एक एफिडेविट दिखाते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. माकन ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुये कहा कि, केजरीवाल ने पहले कहा था कि वो न तो सरकारी वाहन लेंगे और न ही बंगला, लेकिन उन्होंने 2-2 बंगलो के लिये अप्लाई किया. इसके अलावा केजरीवाल ने जनता से जो वादे किये थे, वह भी चकनाचूर हो गये. केजरीवाल ने सत्ता में आते ही अपना रंग दिखाना शुर कर दिया था. माकन ने उम्मीद जताते हुये कहा कि, इस बार चुनावों में अरविंद को अपने किये का परिणाम मिल जायेगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari