इस लोकसभा चुनावों में रोड शो करने के लिए अगर कोई सीट सबसे फेवरेट है तो वो गंगा किनारे वाली वाराणसी है. एक के बाद एक हर पार्टी यहां अपने सभी सीनियर नेताओं के साथ मिलकर अपनी-अपनी पार्टी का पावर शो कर रही है. पहले हुई नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया तो इस मौके पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी कैसे किसी से पीछे रह सकते थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में अपने रोड शो के लिए तैयार हैं.


आंकी जाएगी ताकतलोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट वाराणसी संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 10 मई को काशी की सड़कें सियासी ताप से उबलती नजर आएंगी. समाजवादी पार्टी चुनावी जोर आजमाइशों का फाइनल जवाब देगी. इस बहाने ही बीजेपी के किले में उसकी ताकत भी आंकी जाएगी. यूपी सीएम अखिलेश यादव का दोपहर 12.30 बजे मलदहिया से रोड शो होगा. पार्टी के रणनीतिकारों का दावा है कि गोदौलिया तक चार किलोमीटर की सड़क केवल बनारस वालों से ही पट जाएगी.माल्यार्पण


सीएम 11.30 बजे एयरपोर्ट आएंगे और हेलिकॉप्टर से 12.20 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में उतरेंगे. कारों के काफिले में मलदहिया चौराहा और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माला पहनाएंगे. इसके साथ ही शुरू होगा रोड शो शुरू होगा और गोदौलिया पर मुख्यमंत्री काशीवासियों को संबोधित भी करेंगे. रोड शो की तैयारी को सपा के यूथ फ्रंटल संगठनों के शीर्ष नेतृत्व ने शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया. इसमें समाजवादी छात्र सभा, सयुस, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हैं. दूसरे जिले से नहीं बुलाए जाएंगे लोग

इसमें मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 125 प्वाइंट बनाए गए हैं जिसकी कमान पदाधिकारियों के हाथ होगी. सपा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता गणेश यादव के अनुसार तीन घंटे और चार किलोमीटर की दूरी में ही पूरी फिजा बदल जाएगी तो अन्य दलों को अपनी स्थिति पता चल जाएगी. अन्य दलों की तरह दूसरे जिलों से लोग नहीं बुलाए जाएंगे, केवल बनारस के कार्यकर्ता और काशीवासी ही आएंगे. बहरहाल इस रोड शो को अन्य दलों को सपा का जवाब भी माना जा रहा है. बीजेपी नामांकन के दौरान 24 अप्रैल को और अब आठ मई को दफ्तर यात्रा के बहाने तो आम आदमी पार्टी नौ को रोड शो कर चुकी है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी सपा से ठीक पहले सुबह रोड शो निकाल रहे हैं.

Posted By: Subhesh Sharma