- 31 जनवरी व 1 फरवरी को NMOCON-2015 का किया जा रहा है आयोजन

VARANASI: बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में फ्क् जनवरी व एक फरवरी को नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के एनुअल कॉन्फ्रेंस (एनएमओसीओएन-ख्0क्भ्) का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में देश भर से लगभग क्,भ्00 डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। कॉन्फ्रेंस का इनॉगरेशन बतौर चीफ गेस्ट सेंट्रल एचआरडी मिनिस्टर स्मृति जुबिन ईरानी करेंगी। जबकि बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चन्द्र त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को बीएचयू के मीडिया कॉन्फ्रेंस हाल में आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन प्रो। एएन गांगुली, सेक्रेटरी डॉ। विश्वम्भर व डॉ। आरएन चौरसिया ने मीडिया पर्सस को दी। उन्होंने बताया कि दो दिनी इस कॉन्फ्रेंस में 'डॉक्टर्स की सामाजिक उत्थान में भागीदारी' विषय पर सेशन आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा मेडिकोज के लिये पोस्टर कॉम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक, ऐसे राइटिंग, डिबेट आदि का आयोजन किया जायेगा।

फ्0 जनवरी को साइकिल यात्रा

आयोजन के तहत ही ख्8 जनवरी को प्रयाग से साइकिल यात्रा की शुरुआत की जायेगी जो ख्9 जनवरी को शाम पांच बजे तक वाराणसी पहुंचेगी। इसमें विभिन्न मेडिकल इंस्टीट्यूट्स व कॉलेजेज के ख्भ्0 डॉक्टर्स व मेडिकोज शामिल होंगे। फ्0 जनवरी को बीएचयू स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर से सुबह आठ बजे साइकिल यात्रा निकलेगी जो शहर में भारत माता मन्दिर होते हुए बीएचयू कैंपस आयेगी।

Posted By: Inextlive