बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्‍चन हर जगह अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. अब यह फिल्‍मी करियर हो या फिर सामाजिक जुड़ाव. फिलहाल बिग बी ने इस बार माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना प्रभाव जारी रखा है. पढ़ें पूरी खबर....

13 मिलियन का जादुई आंकड़ा
72 साल की उम्र में सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर अगर कोई राज कर सकता है, तो वह सिर्फ अमिताभ बच्चन हैं. इतनी ज्यादा उम्र के बावजूद बिग बी के प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. आमतौर पर सोशल मीडिया पर यूथ ज्यादा एक्टिव रहते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसे झुठलाते हुये ट्विटर पर सबसे ज्यादा फालोअर्स रखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बिग बी के ट्विटर पर 13 मिलियन फैंस हो गये हैं जोकि अन्य बॉलीवुड हस्तियों के फालोअर्स से काफी ज्यादा हैं. गौरतलब है कि बिग बी साल 2010 से सोशल नेटवर्किंग ट्विटर पर एक्टिव हैं. इस मौके पर बिग बी ने ट्वीट करके अपनी खुशी साझा की.

T 1756 - And its finally 13 million on twitter .. thank you all my wishers .. !! 13 million !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 1, 2015 

दूसरे नंबर पर हैं शाहरुख
ट्विटर पर एक्टिव टॉप 3 बॉलीवुड सितारों की बात करें, तो अमिताभ के दूसरे नंबर पर शाहरुख खान का नाम आता है. शाहरुख खान को भी फैंस काफी चाहते हैं, जिसकी वजह से वह बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक बच्चन हैं. फिलहाल बिग बी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'शमिताभ' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा साउथ फिल्मों के एक्टर धनुष भी अपना जलवा दिखायेंगे. यह फिल्म 6 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
अपने जमाने के अन्य एक्टर्स से अलग हटकर अमिताभ आज भी दिन-प्रतिदिन नये रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन को दुनियाभर में जिस तरह से प्यार मिला, शायद ही किसी दूसरे को मिला हो. इसके चलते बिग बी ने सोशल नेटवर्क के प्लेटफॉर्म को अच्छी तरह से यूज किया. ब्लॉगिंग, फेसबुक, ट्विटर और वॉयस ब्लॉग के जरिये लोगों से जुडकर अमिताभ बच्चन ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली.
Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari