एक बार फिर अमूल ने वर्किंग वोमेन के लिए सम्मान जताया है और आज लॉकडाउन की सिचुएशन में उनके काम को शानदार बताते हुए डूडल बना कर उनको अपना फेवरेट ऑलराउंडर बताया है। उनका कैप्शन भी बेहद खास है कहा घर से काम कर रही है घर के लिए काम करने वाली।

नई दिल्ली (एएनआई)। डेयरी ब्रांड अमूल ने शुक्रवार को अपना नया डूडल देश की कामकाजी महिलाओं को समर्पित किया करते हुए उसे ऑलराउंडर बताया है। वर्तमान में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बीच उन्होंने हैशटैग कोरोनावायरस के साथ इसे कैप्शन दिया है, 'घर से काम करने वाली' और 'घर के लिए काम करने वाली' ।

बनाया इमोशनल कार्टून

नए कार्टून में अमूल गर्ल अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही है जो वर्क फ्रॉम होम के तहत एक पल में अपनी नौकरी के लिए काम कर रही है और दूसरे ही पल में अपने परिवार के लिए खाना बना रही है। कार्टून के पहले आधे हिस्से में, 'मॉम इज व्हेयर दी हार्ट इज,' कैप्शन के साथ महिला को खाना बनाते हुए दिखाया गया जो अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर नजर रखने के लिए उसी समय अपना फोन भी चेक कर रही थी। जबकि कार्टून के दूसरे पार्ट में अपनी बेटी बनी अमूल गर्ल जो ब्रेड औऱ अमूल मक्खन भी खाती जा रही है, की पढ़ाई में मदद करते हुए लैपटॉप पर काम करने के साथ उसी दौरान फोन पर भी बात करती जा रही है।

#Amul Topical: Tribute to women working from home and working for home during CoVid lockdown! pic.twitter.com/8IewWqUwQb

— Amul.coop (@Amul_Coop) April 10, 2020कहा फेवरेट ऑल राउंडर

अमील ने ये डूडल पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि अमूल इन महिलाओं की प्रशंसा करता है क्योंकि ये उसकी फेवरेट ऑल-राउंडर' हैं। इस तस्वीर को कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर # अमूल टॉपिकल के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाली और घर के काम करने वाली महिलाओं को ट्रिब्यूट। सरकार के नेशन वाइड लॉकडाउन डिक्लेयर करने के बाद लगभग सभी उद्योगों ने एहतियात के तौर पर अपने कर्मचारियों को घर पर काम करने के लिए कहा है।

पहले भी शेयर किए हैं शानदार डूडल

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अमूल ने कोरोना वायरस से जंग के दौरान कोई डूडल शेयर किया हो। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने के अनुरोध पर एक कार्टून शेयर किया था जिसमें अमूल गर्ल अंधेरे में एक लालटेन और एक मोमबत्ती के साथ खड़े हुए नजर आ रही है।इसके साथ साइड में अमूल लिखा था और जिसके ठीक नीचे लिखा था बत्ती ऑफ बटर ऑन!

#Amul Topical: PM urges countrymen to light candles/diyas on Sunday 9pm for 9 minutes! pic.twitter.com/REpMNck3jB

— Amul.coop (@Amul_Coop) April 3, 2020एक और एक डूडल पोस्ट करके उन्होंने डॉक्टरों को उनके इस क्राइसिस में वर्ककमिटमेंट के लिए शुक्रिया कहा था। तीन दिन पहले पोस्ट किए इस डूडल में मास्क पहने अमूल गर्ल एक क्लिनिक में दो स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खड़ी है और उसके साथ लिखा है 'MBBS:मक्खन बोले बहुत शुक्रिया', यहां MBBS का मतलब मुन्नाभाई एमबीबीएस से बदल कर मक्खन बोले बहुत शुक्रिया कर दिया गया है।

#Amul Topical: Gratitude to our healthcare workers who have put themselves at risk from CoVid 19 pic.twitter.com/WcylJcngds

— Amul.coop (@Amul_Coop) April 6, 2020इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश के कुल कोरोनोवायरस मामले शुक्रवार को बढ़कर 6,761 हो गए। इनमें से 6,039 एक्टिव COVID-19 केसेज हैं, और 515 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 206 की मौत हो चुकी है।

Posted By: Molly Seth