आप अगर अपने हेल्‍थ इश्‍यू को लेकर चिंतित हैं और इससे रिलेटेड सारे रिकॉडर्स मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक ऐसा एप आ रहा है जो आपके मेडिकल रिकॉर्ड को भी मैनेज करेगा.जानें क्‍या है खास...

हेल्थमेमो रखेगा आपका ख्याल
चेन्नई स्थित मूनआई ग्रुप द्वारा तैयार किया गया यह एप आपकी जरूरतों को पूरा ख्याल रखेगा. इस एप को आप फ्री में किसी भी प्लेटफॉर्म एंड्रायड या IOS पर डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपकी हेल्थ से जुडे पेपर रिकॉर्ड, चॉर्ट, एक्स-रे को आराम से मैनेज करेगा. जिसको आप कहीं पर भी आसानी से एसेस कर सकेंगे. ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप का कहना है कि,'इमरजेंसी के दौरान आपका क्रुशल मेडिकल डाटा और हिस्ट्री मेडिकल पर्सनल द्वारा एसेस किया जा सकेगा.'

मिलेगा पूरा आराम

इस एप को डेवलप करने वाले प्रदीप ने यह भी बताया कि यह एप उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो रेगुलर हेल्थ चेकअप को ज्यादा तवज्जो नहीं देते. हमारा यह नया एप उनको समय-समस पर अपडेट करता रहेगा. इस एप से जुडे एक अन्य डेवलपर आनंद पाठक कहते हैं कि,'किसी भी इंसान का मेडिकल डाक्यमेंट्स बहुत ही सेंसिटिव होता है. इसलिये इनको हमेशा सिक्योर जगह पर रखा जाता है. हमने अपने एप को भी इस तरह डिजाइन किया है कि इसमें जुडा डाटा जल्दी लीक नहीं हो सकता.' इसके अलावा इस एप में कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं जैसे- दवाई खाने की याद दिलाना, एप्वॉइंटमेंट बुक कराना आदि.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari