अन्‍ना हजारे के अनशन के छठे दिन भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोगों का गुस्‍सा दिखाई देने लगा है. करीब 80 लोग आज पीएम आवास के सामने जमा हुए और मांग की कि सरकार टीम अन्‍ना से बातचीत करे.


हालांकि पुलिस ने इनमें से कुछ लोगों को वहां से हटा कर इंडिया गेट छोड़ दिया है जबकि कुछ लोग अब भी वहां डटे हुए हैं. ये लोग हाथों में पोस्टर और फूल लिए हुए हैं और गांधीगिरी का नमूना पेश कर रहे हैं. पुलिस ने  करीब 40 लोगों को 7 रेसकोर्स रोड से सटे सफदरजंग रोड के पास विरोध प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 
इससे पहले फर्रुखाबाद में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का विरोध हुआ. कानून मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए. केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और राजीव शुक्ला के कानपुर स्थित घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन की खबर है. शनिवार को सलमान खुर्शीद अपने संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में थे. वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. रास्ते में अन्ना समर्थकों ने सड़क पर लेट कर उनका विरोध करते हुए काफिले को रोक दिया.

Posted By: Kushal Mishra