ऐपल ने अपने टैबलेट के दो नए वर्जन को बाज़ार में लाने की घोषणा की है. ये दो नए टैबलेट हैं आईपैड एयर 2 और आईपैड मिनी 3. ऐपल का कहना है कि टैबलेट के बाज़ार में उनके नए टैबलेट सबसे पतले होंगे.


आईपैड एयर 2 6.1 मिलीमीटर मोटा है और इसमें एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इस टैबलेट के स्क्रीन में एंटी रिफ़्लेटिंग कोटिंग भी है, जो पहली बार किसी टैबलेट में देखने को मिलेगी. इसमें ए8एक्स प्रोसेसर भी है, तो आईफोन के ताज़ा संस्करण में भी मौजूद है.ऐपल ने अपने छोटे टैबलेट की श्रेणी में आईपैड मिनी 3 लाने की घोषणा की है. इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर है, लेकिन इसका प्रोसेसर ए7 है, जो पुराना है. इसके पीछे कम रिजोल्यूशन का कैमरा है.नए वर्जन आने से आईपैड की बिक्री बढ़ेगी या नहीं, इस पर कई विश्लेषकों ने सवाल भी उठाए हैं. मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी के जितास उबरानी के मुताबिक़ बड़े आईफोन बाज़ार में आने के बाद आईपैड मिनी के लिए बाज़ार ढूँढ़ना होगा.चुनौतीआईपैड की बिक्री में गिरावट आई है


ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक का कहना है कि आने वाले समय में टैबलेट का बाज़ार पर्सनल कंप्यूटर के बाज़ार को पार कर जाएगा. उन्होंने आईबीएम के साथ हुए समझौते की ओर इशारा करते हुए कहा कि इससे आईपैड की बिक्री में बढ़ोत्तरी होगी.

ऐपल की कमाई के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ कंपनी ने अप्रैल से जून की तिमाही में एक करोड़ 33 लाख आईपैड बेचे हैं. 2013 के मुक़ाबले आईपैड की बिक्री में नौ फ़ीसदी की गिरावट आई है. लेकिन आईफोन और मैक कंप्यूटर्स की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है.मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी के मुताबिक़ आईपैड अब भी बेस्टसेलिंग टैबलेट ब्रांड है, लेकिन एक साल के अंदर इसके मार्केट शेयर में 33 से 26.9 फ़ीसदी की गिरावट आई है.आईडीसी के मुताबिक़ टैबलेट की बिक्री में 11 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और इस बाज़ार में सबसे ज़्यादा फ़ायदे में जो कंपनी रही हैं, वो हैं लेनोवो और एसस.

Posted By: Satyendra Kumar Singh