- जल्द होगी लोकायुक्त की नियुक्ति, जमीनों के माफियाराज पर जारी रहेगी कार्रवाई

- भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

DEHRADUN: सीएम हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश में जमीनों का माफियाराज कम करने के साथ ही बेनामी संपत्तियों की जब्ती पर कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी रहेगी। जल्द लोकायुक्त की नियुक्ति, सेवा का अधिकार और सूचना आयोग को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2007 से आगे के जितने भी भ्रष्टाचार के मामले हैं, उनकी न्यायिक जांच के लिए बेंच बनाने को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया जाएगा।

कैलाश विजयवर्गीय विदेशी पंछी

बुधवार को प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटने के बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम हरीश रावत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका रवैया पहले भी साफ था, आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने भाजपा से आरोप-प्रत्यारोप बंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष के दोस्त नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं तो विदेश पंछी (कैलाश विजय वर्गीयय) यहां के मौसम के लिए आए थे, वे भी तैयार हैं तो मुझे भी कोई आपत्ति नहीं। उन्होंने कहा कि पहले ख्0क्फ् की त्रासदी, उसके बाद राजनीतिक त्रासदी झेली है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मौका दिया है, सबको साथ मिलकर राज्य के विकास में भागीदार बनना है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के हाइलाइट्स

-केंद्र से सतत सहयोग की उम्मीद।

-यूकेडी, बीएसपी, पीडीएफ, निर्दलीय विधायकों का आभार।

-विधायक भीमलाल आर्य का धन्यवाद, जिन्होंने बुधवार को कांग्रेस को वोट देने का फैसला लिया।

-इसके अलावा पूर्व सैनिकों, व्यापारियों, किसान संगठनों व जनता का भी आभार।

-पार्टी व कार्यकर्ताओं का आभार, जिन्होंने मनोबल बनाए रखा।

- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पिरान कलियर, हेमकुंड साहिब, गोल्ज्यू देवता व सभी देवी-देवताओं का भी आभार।

- कहा, छोटा राज्य है, बड़ी आकांक्षाएं हैं।

- दो महीने राजनीतिक अस्थिरता के कारण जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सस्टेनेबल कलेक्टिव वर्क करेंगे।

-प्रदेश की जनता को कहा, मन में निराशा न लाएं।

-क्ब् फीसद ग्रोथ रेट व प्रति व्यक्ति इनकम को आगे बढ़ाते हुए समावेशी विकास को बढ़ाऐंगे।

-पिछले दिनों आपदा से थराली, कर्णप्रयाग, चंपावत व बागेश्वर में नुकसान हुआ है, वहां विकास की जरूरत है।

-----------

राज्य विकास में जोड़ीदार बने बीजेपी

सीएम हरीश रावत ने विपक्षी पार्टी से राज्य के विकास में साथ देने का आह्वान किया है। कहा कि प्रदेश को एक नए क्षितिज की ओर ले जाने के लिए अब बीती बातें को छोड़कर भाजपा जोड़ीदार बने।

-----------

बेरोजगारों के सपने पूरे करेंगे

हरीश रावत ने बेरोजगारों के सपने पूरे करने का भरोसा दिया। कहा बेरोजगार युवाओं के जो सपने थे, उनको पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि नौजवानों से किया गया कमिटमेंट पूरा किया जाएगा।

-----------

पत्नी ने मिठाई खिलाई, दी बधाई

जैसे ही प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की खबर लगी, वैसे ही सीएम हरीश रावत की पत्‍‌नी ने उन्हें मुंह मीठा कराकर राष्ट्रपति शासन हटने की बधाई दी।

------------

दिल्ली जाएंगे हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा कि वे दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी के अलावा पाटर्1ी का आभार जताएंगे।

-----------

हां, हो सकता है मैंने उछलकूद की हो

पूर्ववर्ती सरकार में मंत्रियों से दूरी बनाए रखने के सवाल पर सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिस वक्त उन्होंने सीएम का पद संभाला, उस वक्त परिस्थितियां जुदा थी। कुछ कमियां रह गई हों तो साथियों को साथ मिल कर पूरा किया जाएगा। कहा, हां, हो सकता है 'मैंने कुछ उछल-कूद की हो'। इसके अलावा उस वक्त आपदा के कारण चारधाम यात्रा शुरू करना भी चुनौती थी, लेकिन अब मेरे सभी साथी खुश हैं।

-------------

राज्य का विकास प्राथमिकता

चुनाव कराने की संभावनाओं पर हरीश रावत ने कहा कि पिछले दो महीनों में जो विकास राज्य में रुका है, चुनाव कराने से ज्यादा प्राथमिकता कम वक्त में राज्य का विकास करना है।

--------

इंदिरा अब हेड मास्टर

विधायक इंदिरा हृदयेश के बारे में हरीश रावत ने कहा कि इंदिरा पहले लीडर थी, अब वे हेड मास्टर हो गई हैं।

Posted By: Inextlive