क्या आप जिंदगी को एक बोझ की तरह ढोते हैं या फिर उन लोगों में शामिल हैं जो जिंदगी को enjoy करते हैं. ये quiz solve कीजिए और जानिए कि आप खुद की जिंदगी से कितना खुश हैं.


1. रात को सोने जाने से पहले खुद से क्या कहते हैं?a) आज का दिन भी बेवजह के कामों में बीत गया.    ()b) प्रायॉरिटी के सभी काम पूरे हो गए. कल का कल देखूंगा.    ()c) कुछ इम्पॉर्टेंट काम रह गए हैं, कोई बात नहीं, कल सुबह खत्म करने की कोशिश करूंगा.    ()2. ऑफिस में आपको नया प्रोजेक्ट दिया जाता है...a) उसे पूरा करने में उलझे रहते हैं, न चाहते हुए भी लेट नाइट काम करते हैं    ()b) ऑफिस ऑवर्स में उसे ईजिली मैनेज कर लेते हैं     ()c) टेंशन लेने के बजाय बॉस से बात करते हैं. उनसे काम की डेडलाइन बढ़ाने को कहते हैं.    ()3. अपनी हॉबी को इंज्वॉय किए हुए कितने दिन हो गए?a) एक अरसा बीत गया.    ()b) अपने हर वीक ऑफ में वक्त निकाल लेता हूं.         ()


c) रेग्युलर तो नहीं लेकिन कर लेता हूं.    ()4. जिंदगी का एक लम्बा सफर तय करने के बाद महसूस करते हैं...a) अबतक मैं एक बेहतर जिंदगी नहीं जी पाया    ()b) खुद को और फैमिली को एक बेहतर जिंदगी दे पाया ()c) अब तक तो कुछ खास नहीं लेकिन आगे अच्छा ही होगा ()

5. फैमिली के साथ पिकनिक पर गए कितने दिन हो गए...a) रूटीन वर्क से फुर्सत ही नहीं मिलती है.     ()b) फैमिली को क्वॉलिटी टाइम देना पहली प्रायॉरिटी रहती है.    ()c) काम के चक्कर में कई बार प्लान कैंसिल हो जाता है    ()Where do you stand?1. अगर आपके ज्यादातर आंसर a हैं तो आप अपनी जिंदगी को बोझ बनाए हुए हैं. रूटीन वर्क से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लीजिए. लाइफ को नए एंगल से देखिए. कुछ बड़े बदलाव की जरूरत है.2. अगर आपके ज्यादातर आंसर c हैं तो आप एंज्वॉय तो करते हैं लेकिन खुले मन से नहीं. बेहतर होने की गुंजाइश है.3. अगर आपके ज्यादातर आंसर b हैं तो आप अपनी लाइफ को फुलटॉस इंज्वॉय करते हैं. ऐसे ही जिंदगी जीते रहिए.

Posted By: Surabhi Yadav