गोरखपुर में रेल हादसे में बाद अब बरेली में हेलीकॉप्‍टर क्रैश की घटना. दरअसल बरेली में सेना का एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश्‍ा हो गया. इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटनास्‍थल पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही हादसे की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

अक्टूबर की शुरुआत हादसों से!
अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही लगातार हुए दो हादसों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. एक ओर बीती रात गोरखपुर में दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं बरेली में बुधवार सुबह सेना एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
क्या है मामला
हादसा 246 इंडियन आर्मी एयर बेस कैंप के भीतर हुआ है. कैंट इलाके के गव भरतौल इलाके में हुए इस हादसे में जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी उसमें आग लग गई. हादसे में पायलट समेत तीन अधिकारियों की मौत हो गई. मरने वालों में दो मेजर और एक कैप्टन रैंक के अधिकारी थे. इनका नाम कैप्टन विकास, मेजर अभिजीत थापा और मेजर वीरयानी बताया जा रहा है. इनमें से एक अधिकारी शादीशुदा था, जबकि बाकी बचे दोनों अधिकारियों की शादी अभी नहीं हुए थी. इन तीनों के परिवारवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
सील किया गया पूरा इलाका  
हादसे के बाद सेना के जवान समेत एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ये पूरा इलाका जाट रेजिमेंट सेंटर का बताया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होते ही सेना के जवानों ने पूरे इलाके को सील कर आम लोगों के लिए बंद कर दिया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma