हॉलिवुड एक्टर आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर का जितना क्रेज अब्रॉड के व्यूअर्स को है उतना ही इंडियन फिल्म के व्यूअर्स में भी है. लेकिन खुद आर्नोल्ड को क्रेज है इंडियन फिल्ममेकर शंकर के साथ काम करने का.

आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर इंडियन फिल्म डायरेक्टर शंकर की किसी फिल्म में काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि शंकर विज़ुअल इफेक्ट्स और एक्टर्स से परफेक्ट काम करवाने के मामले में जीनियस डायरेक्टर हैं. अमेरिकन स्टेट कैलिफोर्निया के दो बार गवर्नर रह चुके आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर दरअसल शंकर की अपकमिंग फिल्म 'आई' के ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई आए थे.
शंकर ने तमिल फिल्मों के फेमस डायरेक्टर हैं. उनकी कई फिल्में हिन्दी में डब करने के बाद रिलीज़ की गईं, जो काफी हिट भी रहीं. हिन्दी बेल्ट के व्यूअर्स उन्हें 'जेन्टलमैन', 'कादलन' यानि 'हमसे है मुकाबला', 'शिवाजी - द बॉस' और 'एन्थिरन' यानि रजनीकांत स्टारर 'रोबोट' के डायरेक्टै के तौर पर जानते हैं. शंकर के बारे में आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने कहा कि वे जब भी क्रिएटिव डायरेक्टर्स के साथ काम करते हैं उनकी फिल्मों को सक्से्ज मिलती है और इस मामले में वे शंकर को बेजोड़ मानते हैं. आर्नोल्ड मानते हैं कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंडियन फिल्म है, जर्मन फिल्म है, या अमेरिकन है, बस उन्हें अच्छा और क्रिएटिव डायरेक्टर चाहिए होता है जिसके पास स्टोरी और थॉट के बेस पर क्लियर विज़न भी हो, और शंकर में उन्हें ये यह सब दिखता है.

बगैर किसी पट्टिकूलर एक्टर को मेंशन किए श्वार्ज़नेगर ने कहा कि उन्हें बिलीव है कि इंडियन एक्टर्स के साथ काम करना शानदार एक्सपीयरेंस होगा. नेक्स्ट इयर आने वाली अपनी टर्मिनेटर सीरीज की फिफ्थ फिल्म को लेकर भी वे काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि बतौर गर्वनर लंबे टाइम तक बिजी रहने के बाद वो वापस एक्टिंग की फील्ड में कमबैक कर रहे हैं.  प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में सात बार मिस्टर ओलिम्पिया और तीन बार मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीत चुके आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर आज भी अपनी फिटनेस और बॉडी लुक को लेकर बेहद अलर्ट रहते हैं. आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर अब फॉसिल फ्यूल के अगेंस्ट मूवमेंट चला रहे हैं क्योंकि उससे ग्लोबल वार्मिंग होती है. श्वार्ज़नेगर ने शंकर को 'Conan the King' मूवी की मेकिंग में भी शामिल होने का ऑफर दिया.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth