BEGUSARAI: गुरुवार को भगवानपुर प्रखंड में गेहूं के खेतों में लगी आग ने अब तक के अगलगी के सभी घटनाओं को पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को अज्ञात कारणों से अतरुआ चौर से गेहूं खेत से आग की लहर उठी। जब तक लोग संभल पाते पछिया हवा आग को पूरब की ओर लगभग 7 किलोमीटर तक ले गई। जिसमें दामोदरपुर, पासोपुर, बसही, चुरावंचक तक के खेत आग की चपेट में आ गए। आग बुझाने में हजारों लोगों ने प्रयास किया पर असफल रहे। आग का तांडव लगभग फ् घंटे तक चला। लगभग क् हजार बीघा में लगी गेहूं फसल जल कर राख हो गई। देर से फ् दमकल गाडि़यां पहुंच आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिश की। आसपास के अतरुआ, सतराजेपुर, पाली, समस्तीपुर, चुरावंचक, बसही, दामोदरपुर, पासोपुर, कठेरिया सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान बर्बाद हो गए हैं।

महिला ने किया आग में कूदने का प्रयास

महिलाएं दिल दहला देने वाला विलाप कर रही थी। एक महिला तो आहत हो कर आग में जाने की कोशिश की। वह बार-बार बेहोश हो रही थी जिसे लोगों ने किसी तरह सम्भाला। पासोपुर गांव के पंसस सुजीत कुमार ने अपने परिवार को गांव से बेगूसराय शहर भेज दिया है। आगलगी की घटना से ग्रामीण प्रशासन पर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कहा अगर अनुमंडल में ही दमकल गाड़ी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। कई दलों के नेता व कार्यकर्ता सहित ग्रामीण पीडि़त परिवार को ढांढ़स बढ़ाने पहुंचे।

Posted By: Inextlive