लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी की लहर खूब चली और ना जाने कितने इस लहर में बह भी गए. लेकिन यहां बात हो रही है मोदी की इस लहर को रोकने के लिए बहाए गए लाखों रुपयों की. जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय ने वाराणसी सीट के लिए 50 लाख से ज्याद रुपये खर्च किए.


लहर में बह गया पैसादेश के पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस की तरह चुनावों के दौरान जमकर पैसा बहाया. केजरीवाल साल 2014 में हुए 16वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय राय और नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट जीतने के लिए मैदान में उतरे थे. लेकिन मोदी की लहर ने सभी को धो दिया और लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी केजरी और राय बनारस जीत नहीं पाए.42 में से 31 ने दी जानकारी
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी की लहर को रोकने के लिए वाराणसी सीट पर 50.10 लाख रूपये पर खर्च किए. वहीं कांग्रेस के अजय राय ने सबसे ज्यादा 54.45 लाख रूपए खर्च किए लेकिन लहर पर ये भी कोई असर ना डाल सकें. इतना पैसा खर्च करने के बाद भी केजरीवाल को जहां 3.71 लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी, तो वहीं कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय की जमानत जब्त हो गई. मोदी के वाराणसी कैंपेन की बात करें तो वाराणसी सीट पर चुनावी खर्च 37.62 लाख रहा. ये जानकारी सभी पार्टियों ने जिला प्रशासन दी है. वाराणसी के मुख्य कोषाधिकारी राममूर्ति द्विवेदी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट कै लाश चौरसिया ने 24.54 लाख और तृणमूल कांग्रेस की इंदिरा तिवाड़ी ने 14.58 लाख रुपये अपना चुनावी खर्च की जानकारी दी है. मूर्ती ने बताया कि वाराणसी सीट पर 42 में से 31 उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी खर्च की जानकारी सौंप दी है.बीजेपी ने बहाया पानी की तरह पैसाआप के पूर्वाचल क्षेत्र के संयोजक संजीव सिंह ने चुनावी खर्च ब्यौरे पर बताया कि वाराणसी सीट पर वास्तविकता में बीजेपी ने पानी की तरह पैसा बहाया है. लेकिन उनके कुछ खर्चो को इसमें नहीं जोड़ा गया है. लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को 5.81 लाख वोटों के साथ जीत मिली थी. वहीं केजरीवाल को 2.09 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान मिला था.

Posted By: Subhesh Sharma