आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जब से वाराणसी आएं हैं तभी से उनका जमकर विरोध किया जा रहा. अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि केजरीवाल को अपने मां-बाप के साथ संकट मोचन मंदिर परिसर से भी निकाल दिया गया है जहां पर 15 अप्रैल से ठहरे हुए थे.


राजनीतिक गतिविधियों का विरोधआम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को वाराणसी में लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ वाराणसी के संकट मोचन मंदिर परिसर में रह रहे थे, लेकिन लगातार विरोध के चलते उन्हें वहां से निकलना पड़ा है. केजरीवाल 15 अप्रैल से मंदिर परिसर में बने महंत विश्वंभर मिश्रा के घर पर रह रहे थे. माना जा रहा है कि मंदिर परिसर में केजरीवाल की राजनीतिक गतिविधियों का लगातार विरोध हो रहा था.करीबी ने भी छोड़ा साथ
इसके बाद बीती रात मिश्रा ने कहा कि अगर केजरीवाल कहीं और शिफ्ट हो जाते हैं तो अच्छा होगा. मिश्रा स्वयं भी नए स्थान पर पूरा बंदोबस्त करने को तैयार थे, लेकिन केजरीवाल ने इनकार कर दिया. केजरीवाल के साथ उनके पिता गोबिंद केजरीवाल और गीता देवी भी हैं. इसके बाद आनन-फानन में शिवाजीनगर कॉलोनी पार्टी का ऑफिस बनाया गया और केजरीवाल को वहां ठहराया गया. मिश्रा केजरीवाल के काफी करीबी बताए जाते हैं, लेकिन लगातार दबाव के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma