आज दोपहर 12 बज कर 12 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने रामलीला ग्राउंड पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ ही मनीष सिसोदिया ने उप मुख्‍यमंत्री पद कर शपथ ली. साथ ही कुल छह मंत्रियों की पहली कैबिनेट ने भी शपथ ग्रहण की.


हालाकि पिछले तीन दिनों से अरविंद केजरीवाल बुखार और खांसी से परेशान हैं, इसके बावजूद वो अपने परिवार, मित्रों और करीबी सहयोगियों के साथ 11 बजे के करीब रामलीला ग्राउ़ड के लिए रवाना हो गए और जैसे ही राज्यपाल नजीब जंग समारोह स्थल पर पहुंचे उन्होंने राष्ट्रगान के बाद दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद साल 2000 से सहयोगी रहे मनीष सिसोदिया ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सिसोदिया के पास शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्रालय भी रहेंगे. सिसोदिया पिछली बार भी केजरीवाल मंत्री मंडल में शिक्षा मंत्री थे. इसके बाद 12 बज कर 22 मिनट पर असीम अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके पास खाद्य आपूर्ती मंत्रालय रहेगा. संदीप कुमार ने 12 बज कर 24 मिनट पर शपथ ग्रहण की. बाल और महिला कल्याण विभाग संदीप कुमार के पास रहेगा.
12 बज कर 26 मिनट पर सत्येंद्र जैन शपथ ली. वे स्वासथ्य और उद्योग मंत्रालय देखेंगे. गोपाल राय ने 12 बज कर 28 मिनट पर शपथ लेकर परिवहन और श्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला. 12 बज कर 34 पर शपथ लेने वाले जीतेंद्र सिंह तोमर केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री होंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth