अब तक अपनी साफ सुथरी इमेज के लिए जानी जाने वाली आम आदमी पार्टी पर इन चुनावों में कई आरोप लगे हैं जिसमें लेटेस्ट है उनके कैंडीडेट नरेश बाल्यान के पास शराब की बोतलों का जखीरा मिलना. लेकिन आप के कन्वेयर अरविंद केजरीवाल इसे बीजेपी का षड़यंत्र मानते हैं और कहते हैं कुछ भी करले पर इस असेंबली इलेक्शन में उस पार्टी को हारना ही है.

आम आदमी पार्टी के कन्वेयर और चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा है कि भाजपा उन्हें बदनाम करने की चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन इसके बावजूद वो दिल्ली असेंबली इलेक्शन में जीत नहीं पाएगी. दिल्ली में सेटरडे को इलेक्शन हैं, जिसके लिए प्रमोशन का शोर रुक गया है. लेकिन केजरीवाल को डाउट है कि भाजपा उन्हें बदनाम करने की कांस्पिरेसी कर रही है. उन्होंने ट्वीट कर के लिखा है कि बीजेपी उन्हें बदनाम करने की आज पूरी कोशिश कर रही है. उनकी टोपी और फोटो का यूज करके गलत काम कर रही है. पर सच सच होता है और जनता सब समझती है.

भाजपा हमें बदनाम करने की आज पूरी कोशिश कर रही है। हमारी टोपी लगाकर, मेरी फोटो लगाकर गलत काम करेंगे। पर सच सच होता है। जनता सब समझती है।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2015

भाजपा वालों, आप तंत्र का दुरूपयोग करके हमारे सारे कैंडिडेट्स को गिरफ्तार कर लो, फिर भी आपकी हार निश्चित है।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2015

मीडिया सर्वे में अपनी पार्टी को बहुमत मिलता देख कर केजरीवाल काफी खुश भी हैं और उनका मामना है कि अब उनकी जीत पक्की है. उन्होंने ट्वीट में ये भी कहा है कि भाजपा वाले अपने सिस्टम का यूज करके भले ही उनके सारे कैंडीडेट को अरेस्ट करले फिर भी इलेक्शन नहीं जीत सकेगी. ये स्टेटमेंट तब आया है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान को अरेस्ट किया जा सकता है. बस्सी का कहना है कि शराब की जो बोतलें मिली थीं उनके बाल्यान के ही होने का डाउट है. इस सिलसिले में अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके अपना साइड उनके सामने रखा और किसी साजिश का शक जाहिर किया है.

 

 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth