नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम आखिर अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए. उन्हें एक एसीपी स्तर के अधिकारी और 17 पुलिस वालों के साथ जोधपुर से रात आठ बजे मंडोर एक्सप्रेस से रवाना किया गया. वे आज दिल्ली पहुंचेंगे और यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में मेडिकल बोर्ड उनकी स्वास्थ्य जांच करेगा.


हवाई मार्ग से ही जाने को अड़े थे आसाराम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एम्स में उनकी स्वास्थ्य जांच की अनुमति दी थी और इसके लिए उन्हे दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली जाना था, लेकिन उस समय आसाराम हवाई मार्ग से ही दिल्ली जाने पर अड़ गए. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी, लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी और राज्य सरकार से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए आसाराम को दिल्ली भेजा जाए.समर्थकों का बना था खतरा
पुलिस उस समय आसाराम को ट्रेन से भी दिल्ली ले जाने को तैयार नहीं हुई थी, क्योंकि उनके समर्थकों का खतरा बना हुआ था. पुलिस को डर था कि कहीं आसाराम के समर्थक कोई बवाल न कर दें. जिससे पुलिस ने बाद में आसाराम ने ट्रेन से दिल्ली ले जाने की याचिका की जिसे कोर्ट ने मान लिया और अब बुधवार रात उन्हें दिल्ली रवाना कर दिया गया. ऐसे में आज दिल्ली एम्स में डॉक्टरों का बोर्ड आज उनकी जांच करेगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh