अगर बॉलिवुड से मिल रही न्यूज पर बिलीव करें तो आशुतोष गोवारिकर की एंबीशियस मूवी मोहनजोदाड़ो तीन साल तक ऋतिक रौशन के इंतजार में रुकी रही क्योंकी उनके पास टाइम नहीं था.


सुनने में आया है कि आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग उन्होंने तीन साल तक इसलिए स्टार्ट नहीं की क्योंकी उन्हें ऋतिक रोशन की डेट्स नहीं मिल पा रही थीं. ऋतिक के साथ हिस्टॉंरिकल बैकग्राउंड वाली फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ बनाने की तैयारी कर रहे फिल्ममेकर आशुतोष ने कहा कि हां कहने के लिए ऋतिक ने तीन साल का समय लिया. सिंधु घाटी सभ्यता के दौर की एक लव स्टोरी पर बेस्ड ‘मोहनजोदड़ो’ का ज्वाइंट प्रोडेक्शन डिजनी और आशुतोष करेंगे जबकि फिल्म का डायरेक्शन वह खुद करेंगे.


उन्होंने कहा, यह उनकी पर्सनल च्वाइस है कि ऋतिक ही फिल्म में लीड रोल प्ले करें. जैसे उनके लिए आमिर खान के बगैर ‘लगान’ फिल्म बनाना संभव नहीं था, उसी तरह वे ऋतिक के बिना ‘जोधा अकबर’ नहीं बना सकते थे. इसी तरह शाहरुख खान के बगैर ‘स्वदेश’ बनाना उनके लिए पॉसिबिल नहीं था, और यही बात ‘मोहनजोदड़ो’ पर भी लागू होती है.

हालाकि आशुतोष ने इस बात से इंकार किया कि जल्दी ही स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाले उनके शो 'एवरेस्ट' के प्रोडेक्शन की वजह यही थी की वो ऋतिक के इंतजार में खाली बैठने की बजाय कुछ क्रिएटिव करना चाहते थे. खबर है कि ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए ऋतिक ने करीब 50 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth