एशियन गेम्‍स में एक बार फ‍िर खिलाडि़यों ने भारत के सिर पर सोने का ताज पहना दिया है. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने कंपाउंड इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. एशियन गेम्‍स में यह भारत का दूसरा गोल्‍ड मेडल है.

इन खिलाडि़यों ने लहराया परचम
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा ने गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में दक्षिण कोरियाई टीम को 227-225 से मात दी. 17वें एशियाई खेलों में तीरंदाजी से भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले शनिवार को ही भारत ने इस स्पर्धा के महिला वर्ग में ईरान को हराकर कांस्य पदक जीता.
महिला तीरंदाजी टीम को कांस्य पदक
महिला तीरंदाजी टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. भारत को पहली बार एशियन गेम्स में तीरंदाजी के पुरुष इवेंट में स्वर्ण पदक मिला है. भारत ने फाइनल मुकाबले में कोरिया को 225 के मुकाबले 227 अंक से हराया.
महिला तीरंदाजी में ये रहीं खास
वहीं भारतीय महिला तीरंदाजी टीम की तृषा देब, पूर्वाशा शेंडे और ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड स्पर्धा में ईरान को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. चीनी ताइपे से सेमीफाइनल हारने वाली भारतीय टीम ने ईरान के खिलाफ 224 शॉट मारे. वहीं ईरान की टीम की साकिनेह घासेमपोर, मरयान रंजबरसारी और शबनम शर्लाक 217 अंक ही हासिल कर सकीं.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma