Indian मार्केट में Aakash को कांप्टीशन देने के लिए एक और कांप्टीटर आ गया है. टेल्मोको डेवलपमेंट लैब्स प्राइवेट लिमिटिड ने टेबलेट पी सी Rs 5399 का Attitude Daksha लांच किया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि 7 इंच का ये टैबलेट स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए अभी तक का सबसे पावरफुल टैबलेट कंप्यूटर है.
टेकनोपार्क टेकनोलॉजी बिज़नेस इन्क्यूबेटर(T-TBIC) ने मार्केट में लो कॉस्ट टैबलेट्स से कॉम्पीट करने के लिए टेलमोको प्लान्स डेवेलप किए हैं.

दक्श के फीचर्स की बात करें तो कैपेसेटिव 5 प्वांट टच स्क्रीन के साथ इसमें 1.2 GHz ARM Cortex A8 प्रोसेसर और 512 MB DDR3 रैम है. इसमें HDMI पोर्ट, माइक्रो एस डी स्लॉट, 3.5 mm ऑडियो आउट, माइक्रो USB पोर्ट, 3G डांगल के लिए OTG कनेक्टर और RJ 45lAN केबल भी है.
दक्श में 1080 पिक्सल्स की हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग पॉसिबल है और इसके 400 MHz प्रोसेसर की हेल्प से एडवांस फ्लैश एप्स, इंट्रैक्टिव एप्स और फुल ऑडियो का मज़ा उठा सकते हैं. दक्श में 3800 mAh की ली-पॉल बैटरी है जो Wi-Fi ऑन रखने पर भी 6 घंटे का बैक अप देता है.
Attitude Daksha को आप ऑनलाइन Telmoco की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. ये 15 मई से मार्केट में मिलना शुरू हो जाएगा.

Posted By: Surabhi Yadav