66 साल की Aung San Suu Kyi प्रो डेमोक्रेटिक लीडर होने के साथ साथ एक स्टाइल ऑइकन भी हैं.

Aung San Suu Kyi बहुत ही सिंपल और एलिगेंट है और अपनी स्टाइल को अपने सीरियस प्रोफेशन के साथ बहुत ग्रेसफुली कैरी करती हैं.
15 साल की जेल और अपने हस्बेंड की डेथ जैसी बड़ी बड़ी ट्रैजेडीज़ झेलने वाली 60's में पहुंच चुकी ये स्ट्रांग लेडी आज भी काफी यंग और एनर्जेटिक नज़र आती हैं. इनके फेस पर हमेशा स्माइल रहती है और ये स्माइल इनकी खूबसूरती को कांप्लीमेंट करती है.

Aung San Suu Kyi's style statement
फेस पर सॉफ्ट स्माइल, नाइसली टाइड बन में गजरा या फूल, और हल्के मेकअप के साथ उनकी ट्रडिशनल ड्रेस, ब्लाउज़(anyi) और लुंगी(sarong) ही उनका स्टाइल स्टेटमेंट है. इस ट्रेडिशनल ड्रेस को भी वो अपने स्टाइल में कैरी करती है. उनकी front-fastening tunic(आगे से बांधने वाली) और Daw Suu-inspired neckline बहुत ही फेमस है.
Irrawaddy मैगज़ीन की वेबसाइट के अकार्डिंग 1990's में लेडीज़ ने Aung San Suu Kyi को सपोर्ट करने का नया तरीका निकाला था. लोगों ने इनको सपोर्ट करने के लिए उन्हीं के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया था.   
Aung San Suu Kyi ने 15 साल जेल में गुज़ारे. इस दौरान उन्हें काफी ड्रेसेज़ गिफ्ट में मिली पर वो अपने कपड़ेYangon's Scott मार्केट से ही मंगवाती थी और खुद अपने लिए ड्रेस के पैटर्नस डिज़ाइन करती थी.
अपनी करेजियस और कैरिज़मैटिक पर्सनेलिटी और अपने स्टाइल  स्टेटमेंट से Aung San Suu Kyi सबको अटरेक्ट और इंफ्लुएंस करती हैं.

Posted By: Surabhi Yadav