साउथ ऑस्‍ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूजेस को सिडनी में शेफील्‍ड शील्‍ड मैच के दौरान न्‍यू साउथवेल्‍स के गेंदबाज सीन एबट का बाउंसर सिर में लग गया. बाउंसर लगने से ह्यूजेस बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन डॉक्‍टर्स का कहना है कि उनकी हालत फ‍िलहाल गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में चले गए हैं. जानकारी है कि घायल होने के बाद सेंट विंसेंट अस्‍पताल में भर्ती ह्यूजेस की सर्जरी की जा चुकी है. बताया जाता है कि क्रिकेट में ज्‍यादातर बल्लबाजों को गेंदबाजों की जिस गेंद से सबसे ज्यादा डर लगता है उनमें से एक है बाउंसर.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने जारी किया बयान
इस बारे में साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसएसीए बोर्ड और प्रशासन की ओर से उनकी दुआएं फिल ह्यूजेस और उनके परिवार के साथ है. गेंद से ह्यूजेस के सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल के लिए उनके परिजन और एसएसीए महाप्रबंधक (हाई परफार्मेंस) टिम नीलसन उनके साथ हैं.
क्या कहना है एसएसीए के सीईओ का
वहीं एसएसीए सीईओ कीथ ब्राडशा ने इस बात को लेकर कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी और सदमे में भी हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ह्यूजेस के ऑपरेशन का नतीजा 24 से 48 घंटे से पहले पता नहीं चल सकेगा.
जानें क्या हुआ था मैदान पर
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूजेस जिस समय एससीजी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे, उसी समय सीन एबॉट की ओर से फेंकी गई बाउंसर उनके सिर पर जा लगी. बॉल लगते ही वह तुरंत ही नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. ह्यूजेस के चोट लगने के 25 मिनट बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
बुलाई गई थी तीन एम्बुलेंस और एक हेलीकॉप्टर भी
ह्यूजेस को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस और एक हेलीकॉप्टर को मौके पर बुलवाया गया. ह्यूजेस के चोट लगते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नस वा ब्रेड हैडिन समेत टीम के अन्य खिलाडियों ने फौरन ही ड्रेसिंग रूम से चिकित्सा सहायता मांगी. गौरतलब है कि ह्यूजेस शीफील्ड शील्ड की ओर से खेल रहे थे. चोट लगने से पहले उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma