बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म 'डाॅक्टर जी' की घोषणा कर दी है। इस बात की जानाकरी एक्टर ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म की घोषणा की, जिसका नाम 'डॉक्टर जी' है। आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर यह घोषणा की। तस्वीर में आयुष्मान हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट लिए हैं। बता दें इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें तुरंत पटकथा से प्यार हो गया क्योंकि यह सुपर फ्रेश है। आयुष्मान कहते हैं, "यह एक बहुत ही अनोखी कहानी है जो आपको हंसाएगी। मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर का कोट पहनने के लिए उत्साहित हूं और इस प्रक्रिया में एक संदेश भी दूंगा जो सीधे आपके दिलों तक पहुंचेगा।'

दर्शकों को खूब आएगी पसंद
अनुभूति कश्यप, जो इस प्रोजेक्ट के साथ एक फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में शुरुआत करने जा रही हैं। उनका कहना है, "मैं अपने पूरे जुनून के साथ अपने फिल्म निर्माण की यात्रा में कदम रख रही हूं और इस परियोजना ने मुझे काफी रोमांचित किया है। मैं जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। फिल्म में प्रतिभाशाली आयुष्मान भी हैं। यह फिल्म निश्चित रूप से रोमांचक है क्योंकि यह युवाओं और परिवारों दोनों के दर्शकों को समान रूप से आकर्षित करती है।'

View this post on Instagram

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

फिल्म का काम शुरु
कश्यप ने अतीत में डार्क कॉमेडी मिनी सीरीज 'अफसोस' और प्रशंसित लघु फिल्म 'मोई मरजानी' का निर्देशन किया है। 'डॉक्टर जी' सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत, द्वारा लिखी गई है जो अपने मेडिकल कॉलेज जीवन के अनुभवों से प्रेरणा लेता है। सक्सेना, जिन्होंने प्यार का पंचनामा और करण जौहर की लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्में लिखी हैं, ने भी इस फिल्म के संवादों को लिखा है। बता दें आयुष्मान 'बरेली की बर्फी' और 'बादशाहो' जैसी हिट फिल्मों के बाद तीसरी बार निर्माता जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari