सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव के विवादास्‍पद भाषण पर कहा है कि एक विवादास्‍पद भाषण पर पूरे देश में मुकदमें नहीं चल सकते. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी मुकदमों को संबद्ध करने की याचिका दायर करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रामदेच के विवादास्‍पद बयानों पर केस दर्ज कराने का सबको अधि‍कार है लेकिन रामदेव के पास भी कुछ अधिकार हैं.


एक मामले पर कई मुकदमेंबाबा रामदेव के एक विवादास्पद भाषण पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और जस्टिस एके सिकरी ने कहा कि अगर रामदेव गलत हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इसी बात के लिए उन पर बीस अलग जगहों पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के दलितों के घरों में जाने पर उनके विवादास्पद बयान 'हनीमून' को लेकर सर्वोच्च अदालत ने ये टिप्पणी की है.रामदेव के भी हैं कुछ अधिकार
सुप्रीमकोर्ट की खंडपीठ ने एक ही बयान पर दर्जनों केस दर्ज होने के संबंध में कहा कि हम सबकी परेशानी समझ सकते हैं. आपको अधिकार है लेकिन रामदेव के भी अधिकार हैं. इस बीच, अदालत ने कहा कि इससे जुड़े सभी मामलों को संबद्ध किया जाए. साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव के वकील केशव मोहन से कहा कि सभी सुनवाई अदालतों में बाबा रामदेव के खिलाफ चल रहे केसों को एक जगह स्थानांतरित करने के लिए वह अलग से एक याचिका दायर करें. गौरतलब है कि अदालत पिछले साल 9 मई को ही उनके खिलाफ चल रहे देश भर में इस मामले से जुड़े सभी केसों की सुनवाई स्थगित कर चुकी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra