यूपी के बदायूं में दो चचेरी दलित बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने नया खुलासा किया है. सीबीआई के अनुसार दोनों बहनों ने आत्‍महत्‍या की थी.


बंदायु रेप कांड में नया खुलासाबंदायु रेप केस में सीबीआई ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि बदायूं रेप केस में दोनों बहनों ने आत्म हत्या की थी. सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने बताया कि एजेंसी की पांच महीने की जांच में यह बात सामने आई है कि लड़कियों से दुष्कर्म नहीं किया गया था. इतना ही नहीं लड़कियों की हत्या भी नहीं की गई थी. उन्होंने आत्महत्या की थी. दरअसल बदायूं के कटरा गांव में 14 और 15 साल की दो चचेरी बहनों के शव आम के पेड़ से लटकते हुए मिले थे. पुलिस ने अपनी एफआईआर में युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया था. यूएन महासचिव ने की आलोचना


पुलिस की जांच में लोगों के अविश्वास जताने पर जून में सीबीआई को यह मामला जांच के लिए सौंपा गया था. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ रोष फैल गया था. यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी इस मामले की आलोचना की थी. साजिश में शामिल लड़कियां

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को दुष्कर्म और हत्या का प्रदर्शित करने के लिए लड़कियों ने ही यह साजिश रची थी. दोनों लड़कियों की गांव के दो लड़कों के साथ दोस्ती थी, जिनके साथ वे शादी करना चाहती थीं, लेकिन परिवार इस संबंध के खिलाफ था. इसलिए लड़कियों ने ही यह साजिश रची. इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को बरी कर दिया है. सीबीआई की जांच पूरी हो चुकी है और सूत्रों के अनुसार 28 नवंबर को वह अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra