भारतीय रेलवे ने बंगलुरु शहर के रेलवे स्‍टेशन में एक बड़ा और बेहतरीन बदलाव लाने का प्रयास किया है. दरअसल यात्रियों को हाई-स्‍पीड इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने को लेकर भारतीय रेलवे ने यहां के रेलवे स्‍टेशन में Wi-Fi की सुविधा प्रदान करने का मन बनाया है. इस सुविधा को पाइलट प्रोजेक्‍ट के रूप में शुरू किया जा रहा है. इस सुविधा के साथ बंगलुरु देश का पहला WiFi कनेक्‍शन वाला रेलवे स्‍टेशन बन जाएगा. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने स्‍टेशन पर इस सुविधा का उद्घाटन किया.

कैसे मिलेगा सुविधा का फायदा
यात्रियों को वाईफाई की सुविधा उनके मोबाइल फोन पर शुरुआत के 30 मिनट के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. 30 मिनट से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल करने पर इस्तेमाल करने वाले को स्क्रैच कार्ड खरीदना होगा. यह कार्ड वाईफाई सहायता डेस्क पर उपलब्ध कराया जाएगा. स्क्रैच कार्ड की कीमत के बारे में रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि 30 मिनट के लिए 25 रुपये देने होंगे और एक घंटे के लिए 35 रुपये देने होंगे. यह 24 घंटे के लिए मान्य होगा.  इसके अलावा अतिरिक्त ब्राउजिंग का समय क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.   
ए और ए1 स्टेश्ानों के लिए सुविधा होगी अनिवार्य
बंगलुरु के बाद अब रेल मंत्रालय की ओर से रेलटेल के अंतर्गत इस वाईफाई सुविधा को ए 1 और ए श्रेणी के स्टेशनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. बहुत जल्द अब अपने देश के ए और ए1 श्रेणी के सभी स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. तो अब स्टेशन पर भी यात्री बेहतरीन वाईफाई स्पीड के साथ इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma