वेतन वृद्धि समझौता न होने से खफा बैंककर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल का एलान किया है. सात जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल होगी तो 21 से 24 तक भी बैंक बंद रहेंगे. कर्मचारियों ने यह भी घोषणा की है कि अगर मांगे न मानी गई तो 16 मार्च के बाद बैंक कर्मचारी अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेंगे


ठप होगा अरबों रुपये का कारोबारकेंद्र सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के बीच दसवां वेतन समझौता अटकने से नाराज बैंक कर्मचारी तीन बार हड़ताल कर चुके हैं. मामला नहीं सुलझा तो अब बीते दिनों आइबीए ने जनवरी में पांच दिन की हड़ताल का एलान किया है. इसमें सात जनवरी को देश भर में एक दिवसीय हड़ताल होगी. इसके बाद 21, 22, 23 और 24 जनवरी को चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे अरबों रुपये का कारोबार ठप होगा, वहीं करोड़ों रुपये के चेक क्लीय रग में फंस जाएंगे. आइबीए ने हड़ताल की सफलता को जिम्मेदारी सौंपनी शुरू कर दी है. 16 मार्च से अनिश्िचतकालीन हड़ताल
कर्मचारी नेता संजीव मेहरोत्रा ने बताया, जनवरी में पांच दिन हड़ताल रहेगा. इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ, तब 16 मार्च से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके साथ ही नए साल के पहले महीने में देश भर की बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. जनवरी में 07, 21, 22, 23 और 24 को हड़ताल होगी, तो वहीं चार, 11, 18 और 25 को रविवार की छुट्टी रहेगी. अगले दिन 26 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे. जिसके चलते 20 जनवरी को बंद होने वाले बैंक 27 जनवरी को ही खुल सकेंगे. ऐसे में लोगों को बैंक से जुड़े सारे काम पहले से निपटाने होंगे.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh