-राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

VARANASI : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व एक्स पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। संपूर्णानंद स्टेडियम में पांच किमी पदचलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो विभिन्न स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने प्रभातफेरी निकालकर इन महापुरुषों के विचारों से लोगों को अवगत कराया। इसी कड़ी में विभिन्न संगठनों ने भी जयंती पर समारोह आयोजित किए। इस दौरान दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान किया गया।

व्यक्तित्व-कृतित्व का किया जिक्र

मंडलीय कार्यालय में कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने बापू व शास्त्री के चित्र का अनावरण किया। जिला रायफल क्लब में डीएम प्रांजल यादव ने गांधी व शास्त्रीजी के जीवन से सीख लेने की सलाह दी। उधर जीजीआइसी से क्वींस कॉलेज तक तथा रामनगर में राधा किशोरी बालिका विद्यालय से प्रभु नारायण इंटर कॉलेज तक प्रभात फेरी निकाली गई। राजघाट स्थित कुष्ठ सेवा सेवा केंद्र में पेशेंट्स को सीएमओ द्वारा फल व दवा का वितरण किया गया। जिला उद्योग केंद्र ग्रामोद्योग एवं गांधी आश्रम की ओर से टाउनहाल के बाहर मद्य निषेध एवं कुष्ठ रोगों की प्रदर्शनी लगी व देशी उत्पादों के प्रति अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। डीएलडब्ल्यू में चित्रगुप्त युवक मंडल के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।

पुष्पाजंलि तो कहीं हुई प्रार्थना सभा

बीएचयू के मालवीय भवन में आयोजित समारोह में चीफ गेस्ट गांधीवादी विचारक प्रकाश एन शाह ने कहा कि बापू के विचार आज भी प्रासंगिक है। वीसी प्रो। राजीव संगल व रेक्टर प्रो। कमलशील ने गांधी व शास्त्री के विचारों का गुणगान किया। वेलकम डॉ। केपी उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। एमके सिंह ने किया। वहीं कैंपस स्थित गांधी चबूतरा पर भी पुष्पाजंलि दी गई। वहीं विद्यापीठ में महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती पर गांधी अध्ययनपीठ में सर्वधर्म प्रार्थना हुई। अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो। एसएन चतुर्वेदी, संचालन प्रो। रामप्रकाश द्विवेदी व धन्यवाद डॉ। सुमन ओझा ने किया। इससे पहले टीचर्स ने पंत प्रशासनिक भवन के सामने इन महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गवर्नमेंट आयुर्वेद महाविद्यालय, अग्रसेन पीजी कॉलेज, सुधाकर महिला पीजी कॉलेज, पं। रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय, आर्य महिला पीजी कॉलेज, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कॉलेज व बंगाली टोला इंटर कॉलेज सहित अन्य कॉलेजेज में जंयती धूमधाम से मनाई गई।

संगठनों ने भी किया याद

राजनीतिक व विभिन्न संगठनों ने भी गांधी व शास्त्री को जयंती पर याद किया। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से टाउनहाल में गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास किया गया। जिसमें डॉ। राजेश मिश्रा, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, एमएलए अजय राय, एक्स एमएलए कैलाश टंडन, प्रमोद श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता व डॉ। संजय चौबे प्रेजेंट रहे। काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने कैंपस स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लायंस क्लब वाराणसी मेन की ओर से लायंस सर्विस वीक के तहत बापू व शास्त्री जयंती पर सिगरा स्थित गांधी नगर पार्क में प्लांटेशन किया गया। भारतीय जन जागरण समिति व श्री राजस्थान ब्राह्मण मंडल के बैनर तले भी समारोह का आयोजन हुआ।

जन्मस्थली के विकास की उठायी मांग

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय स्थित जन्मस्थली स्थल पर उपवास व गोष्ठी का आयोजन किया। समारोह के दौरान जन्मस्थली के विकास पर भी चर्चा की गयी। वहीं न्यास से जुड़े पदाधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर विकास से संबंधित पत्रक भी सौंपा। पत्रक सौंपने वालों में कृष्णा गुप्ता, संतोष पाठक, भागवत नारायण चौरसिया, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुशील यादव, मनीष गुप्ता व मनोज जायसवाल शामिल रहे।

Posted By: Inextlive