वैसे तो बतौर राष्‍ट्रपति व्हाइट हाउस में पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रि भोज में बोलते हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा बेहद मजाकिया मूड में दिखे साथ ही उन्‍होंने आगामी राष्‍ट्रपति चुनाव के सभी उम्‍मीदवारों के बारे में फनी कमेंट किये पर उनकी खास मेहरबानी रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप पर रही जिनका उन्‍होने जम कर मजाक बनाया।


ओबामा ने उड़ाया ट्रंप का मजाक  


पत्रकारों और फिल्मी हस्तियों के साथ राष्ट्रपति बराक ओबामा के अंतिम कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप छाए रहे। रिपब्लिकन दावेदार पर तंज कसते हुए उन्होंने हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया। आधे घंटे के भाषण के अंत में माइक नीचे करते हुए उन्होंने कहा, 'ओबामा आउट'। राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा ने शनिवार को व्हाइट हाउस में आखिरी बार रात्रि भोज का आयोजन किया था। इसमें पत्रकारों, मीडिया उद्योगपतियों और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस विशेष समारोह में शामिल हुई। ट्रंप पर निशाना साधते हुए ओबामा ने कहा, 'रिपब्लिकन नेताओं को यह गुमान हो गया है कि उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मिल चुका है। हालांकि, वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के लिहाज से विदेश नीति का अनुभव नहीं है। लेकिन, उन्होंने दुनिया भर के नेताओं के साथ वक्त बिताया है। जैसे मिस स्विडन, मिस अर्जेटिना, मिस अजरबैजान आदि।' ट्रंप मिस यूनिवर्स कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में ट्रंप, टेड क्रूज और हिलेरी क्लिंटन शामिल नहीं थीं। बर्नी सैंडर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया की भूमिका की सराहना की।भारतवंशी पत्रकार को किया सम्मानित

राष्ट्रपति ओबामा और मिशेल ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार नीला बनर्जी को प्रतिष्ठित एडगर ए पो सम्मान प्रदान किया। नीला इनसाइड क्लाइमेट न्यूज में कार्यरत हैं। उन्हें सहयोगियों के साथ यह पुरस्कार दिया गया। व्हाइट हाउस कोरसपोंडेंट्स एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व की पत्रकारिता के लिए हर साल यह सम्मान दिया जाता है। नीला इनसाइड क्लाइमेट चेंज से पहले 'लॉस एंजिलिस टाइम्स' में कार्यरत थीं। वह 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने इराक युद्ध का कवरेज किया था। येल यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि लेने वालीं नीला 'द वॉल स्ट्रीट जॉर्नल' की मास्को संवादादाता भी रही हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth