-घर में कारचोबी का काम कर रही थीं किशोरियां, दो की हालत गंभीर

NAWABGANJ : बारिश के चलते मंडे को छप्पर नुमा घर की अचानक कच्ची दीवार गिर जाने से घर में कारचोबी का काम कर रहीं चार किशोरियों समेत पांच लोग मलबे में दब गए। इसके चलते सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी को दी गई है।

दो की हालत गंभीर

खाता नवदिया गांव के नसीर अहमद व सादिक अहमद दोनों भाई छप्परनुमा घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को नसीर अहमद घर में सो रहे थे और पास में ही आसमा 17, रेशमा 16, पुत्री नसीर अहमद व सवीना 15, रवीना 14 पुत्री सादिक अहमद बैठी कारचोबी का काम कर रही थीं। सोमवार को दोपहर करीब दो बजे अचानक घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें मकान मालिक और चारों किशोरियां मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दीवार गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से किशोरियों को निकाला। बाद में 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। इनमें नसीर अहमद व सवीना की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया।

Posted By: Inextlive