लोग चैरिटी करके कुछ नेकी कमाना चाहते हैं पर सलमान खान का हार्ड लक उन्हें इसमें भी प्राब्लम ही फेस करनी पड़ी. उनकी एनजीओ बीइंग हृयूमन के चैरिटी फैशन शो ने उन्हें लीगल ट्रबल में फंसा दिया है.

सलमान खान के अगेस्ट महाराष्ट्र के यवतमाल में एक कम्युननिटी की रिलीजियस फीलिंग को हर्ट करने के केस में पुलिस केस फाइल किया गया है. सलमान के अगेंस्ट यह केस ऑल इंडिया कौमी तंजीम की विदर्भ यूनिट के हेड मोहम्मद असीम अली की कंप्लेन पर सेक्श्न 215-A के अंडर कल रजिस्टर किया गया. कंप्लेन में कहा गया है कि सलमान ने मुस्लिमस की रिलीजियस फीलिंग्स को हर्ट किया है.
असीम अली का कहना है कि कुछ टाइम पहले सलमान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने मुंबई में एक फैशन शो ऑग्रेनाइज किया था, जिसमें रैंप पर वॉक कर रही एक मॉडल के गाउन के निचले हिस्से में अरबी में अल्लाह लिखा हुआ था. जो काफी इंसल्टिंग है और इससे उनकी कम्युनिटी के लोगों के इमोशंस हर्ट हुए हैं. 

यवतमाल पुलिस के इन्वे्स्टिगेशन ऑफीसर दिलीप चव्हाण ने सलमान के अगेंस्ट केस रजिस्ट्र होने की न्यूज कंफर्म करते हुए बताया कि केस का इंवेस्टिगेशन स्टार्ट कर दिया गया है और जल्दी फैशन शो की वीडियो फुटेज मंगा कर देखी जायेंगी. एक और लीगल केस जैसे सलमान के पास ऐसे प्राब्लम पहले कम थे खैर अब तक तो सलमान को ऐसे मामलों की आदत पड़ गयी होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth