राहुल गांधी ने न सिर्फ शादी में शिरकत की बल्कि शाही परिवार के मेंबर्स और शाही जोड़े के साथ स्थानीय लोकगीत पर डांस भी किया. राहुल भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांग्चुक के अच्छे दोस्तों में से गिने जाते हैं.


भूटान में शनिवार को थिंपू के चांगलाइमथांग स्टेडियम में करीब 31 हजार लोगों की मौजूदगी में बेहद शानदार अंदाज में भूटान की शाही शादी का समारोह मनाया गया. इसमें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इंडिया से अकेले सेलिब्रिटी गेस्ट थे.31 साल के जिग्मे खेसर इस समय दुनिया के ऐसे सबसे यंग किंग हैं, जिनकी अपने पद पर रहते हुए शादी हुई है. उनकी दुल्हन जेटसन पेमा उनसे 10 साल छोटी हैं और भारत में भी कई साल पढ़ाई कर चुकी हैं.शादी में पहले प्रियंका गांधी उनके पति राबर्ट वाड्रा, कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के गवर्नर एमके नारायणन के भी शामिल होंने की खबरें आ रही थीं. शादी को सेलीब्रेट करने के लिये सारे भूटान में 3 दिन की सरकारी छुट्टी की गई थी. करीब छह घंटे चले रंगारंग समारोह में लोग खुशी में नाचते-गाते और झूमते रहे.

Posted By: Divyanshu Bhard