Amitabh Bachchan who had turned down an honorary doctorate from an Australian university two years back as a mark of protest against racial attacks on Indian students has finally decided to accept it.


दो वर्ष पहले भारतीय छात्रों पर नस्ली हमले के विरोध में उन्होंने यह ऑनर लेने से इंकार कर दिया था. मनोरंजन के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए ब्रिसबेन स्थित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी [क्यूयूटी>बिग बी इस समय सिडनी में हॉलीवुड की फिल्म द ग्रेट गैट्सबाय की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “Doctorate given at De Montfort Univ, Leicester UK, Jhansi Univ, Delhi Univ, and now at QUT, Brisbane... honoured and so humbled!” उन्होंने लिखा, 'शूटिंग पूरी करने के बाद मानद डॉक्टरेट लेने जाना है.' अमिताभ को मिलने वाली यह चौथी डॉक्टरेट उपाधि होगी. इससे पहले उन्हें डी मांटफोर्ट यूनिवर्सिटी लीसेस्टर [ब्रिटेन>
अमिताभ के अनुसार, कई लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वह अपने नाम के आगे 'डॉक्टर' लगाएंगे? उन्होंने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए उनके पिता हरिवंश राय बच्चन सही व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी पीएचडी कैंब्रिज यूनीवर्सिटी से पूरी की थी.

Posted By: Kushal Mishra