पटना में अपराधियों के हौसला बुलंद है. अपराध के पुराने तरीके को फॉलो करते हुए अपराधियों ने एक डॉक्टर को स्पीड पोस्ट से धमकी भरा पत्र भेजा है.


पटना ब्यूरो।पत्र में डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। डॉक्टर की ओर से इस मामले में कदमकुआं थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। रामनाथ सिंह नाम के शख्स की ओर से मांगी गई है धमकी पटना के नाला रोड के रहने वाले डॉक्टर अरविंद कुमार अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन उनके क्लिनिक पर एक स्पीड पोस्ट आया था। जो डॉक्टर अरविंद के नाम से था। पत्र किसी रामनाथ नामक शख्स की ओर से भेजा गया था। पत्र में उसने अपना एड्रेस बजरंगपुरी गुलजारबाग पटना बताया है। हालांकि रामनाथ सिंह कौन है। है भी या कोई फर्जी नाम से यह पत्र भेजी गई है। इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी पुलिस की ओर से डॉक्टर अरविंद को नहीं बताई गई है। पेटीएम पर पैसा भेजने को कहा था डॉक्टर अरविंद ने बताया कि पत्र में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि इसी नंबर पर पैसा भेजना है। पैसा नहीं भेजने की स्थिति में बच्चे का अपरहण कर गंगा नदी में फेंकने की धमकी दी गई है। डॉक्टर अरविंद के अनुसार केस दर्ज होने के बाद इस केस के रिगार्डिंग पुलिस की ओर से अभी उन्हें कुछ भी बताया नहीं गया है। वे और उनका परिवार डरा हुआ है। Posted By: Inextlive