- मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के केंद्र के अंदर प्रवेश पर है पाबंदी

- कोविड प्रोटोकॉल के तहत केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

PATNA :

पटना में बीएड सीईटी -2020 का आयोजन 22 सितंबर को एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 84 केंद्रों पर संपन्न होगी। पटना में कुल 42292 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। राज्य के 10 जिलों में 278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,22,331 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें नियमित बीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 1,16,130 छात्र-छात्राएं, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षा शास्त्री के 181 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि इस वर्ष बीएड सीईटी परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के निर्देशन में किया जा रहा है।

एसकेएम में हुई ब्रीफिंग

पटना के स्थानीय कृष्ण मेमोरियल हॉल में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, सभी दंडाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई तथा उन्हें परीक्षा संचालन के नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का केंद्र के अंदर प्रवेश पर पाबंदी

परीक्षा संचालन की मार्गदर्शीका के अनुरूप परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप ,पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वíजत है। इसकी अवहेलना किए जाने पर परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी तथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2024 की परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट को इस आदेश का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा अवधि में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त अन्य कर्मी भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन नहीं ले जाएंगे।

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कोरोना संक्रमण के इस दौर में परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी तथा परीक्षाíथयों को विश्वव्यापी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके तहत तक मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग 2 गज की सामाजिक दूरी मेंटेन करने ग्लव्स का प्रयोग करने आदि का सख्त निर्देश दिया गया है। ब्रीफिंग में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कन्हैया कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सभी मजिस्ट्रेट, सभी केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive