मेरी आवाज ही पहचान है. लेकिन साइबर अपराधियों ने इसके लिए या तो मिमिक्री आर्टिस्ट खोज लिया है या फिर एआई तकनीक से आवाज की कॉपी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

पटना ब्‍यूरो। ऐसा ही एक मामला पाटलीपुत्र से आया है जहां आवाज की मिमिक्री कर एक महिला से 75 हजार रुपये ठग लिए गए।

बेटे ने रेप किया है, पुलिस कस्टडी में है


पाटलीपुत्र थाना से मुकेश कुमार बोल रहा हंू। तुम्हारे बेटे ने दो लड़कों के साथ मिलकर रेप किया है। वह फिलहाल पाटलीपुत्र थाना के कस्टडी में है। उसकी मार पीटाई चल रही है। 75 हजार रुपये दो नहीं तो तुम्हारा बेटा तीन साल के लिए अंदर जायेगा। कुछ इसी तरह का कॉल पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सुषमा कुमारी के फोन पर 14 मार्च को आती है। इसके बाद उनसे 75 हजार रुपये की मांग की जाती है। उनसे कहा जाता है कि अगर पैसा नहीं दी तो बेटे की पीटाई होगी और वह तीन साल के लिए जेल चला जायेगा।

फोन पर बेटे के रोने की आवाज सुनाई


इतना पर भी सुषमा को भरोसा नहीं होता है। लेकिन फिर फोन करने वाले ने फोन करके उनके बेटे की रोते हुए आवाज सुनाता है। जिसमें उनका बेटा रोते हुए कह रहा था कि उसके साथ बहुत मारपीट चल रही है। अगर पैसा नहीं दोगी तब यह लोग उन्हें छोड़ेंगे नहीं। बेटे की रोने की आवाज सुनकर सुषमा घबरा जाती है। जिसके बाद वह अपने बेटी से कहकर फोन करने वाले के खाते में 75 हजार ट्रांसफर कराती है। लेकिन इसके बाद पता चला कि उसके बेटा के साथ ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी।

पाटलीपुत्र थाना में दर्ज हुआ केस


मामले में पीडि़त सुषमा कुमारी ने पाटलीपुत्र थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले में अज्ञात मुकेश कुमार नाम के शख्स पर केस दर्ज कराई है। जिसने खुद को थाना का स्टाफ बताते हुए फोन किया था। इससे पहले उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मामले में हैं कई झोल


मामले में कई झोल भी नजर आ रहा है। पहली तो एफआईआर में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि जिस समय उनके पास ठगी के कॉल आए थे। उस समय उनका बेटा कहां था। क्या उनका बेटा फोन इस्तेमाल नहीं करता था। अगर करता था तब वह एक बार इस मामले में अपने बेटा से बात कर सकती थी। अपराधियों ने फोन पर उनके बेटा के रोने की आवाज सुनाई थी। यह रोने की आवाज क्या उनके बेटा की थी या फिर किसी और ने उसके आवाज की मिमिक्री की थी।

Posted By: Inextlive