- प्रदेश भर में अब तक सबसे अधिक कोरोना मामले पटना में

- पटना में दोगुना हो गया कोरोना से डेथ रेट

- पहले दो दिन में एक तो अब एक दिन में दो मौत हो रही

PATNA :

दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना की एक और लहर से भय का वातावरण है। खास तौर पर इसमें नए केस की तुलना में संक्रमित की मौत के मामले तेजी से बढे़ हैं। राजधानी पटना इस मामले में थोड़ा अलग है। यहां राष्ट्रीय औसत की तुलना में नए केसेज में थोड़ी कमी आई है, लेकिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। पटना में जहां अगस्त, सितंबर के महीनों में प्रति दो दिनों में एक मौत की खबर आ रही थी, वह नवंबर माह में लगभग दो मौत एक ही दिन में दर्ज की जा रही है। इसलिए यह अब दोगुना या इससे अधिक हो चुका है। इसमें बड़ी बात यह है कि ज्यों-ज्यों ठंड का असर बढ़ रहा है मौत की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिदिन के कोरोना के आंकडे़ इसकी गवाही दे रहे हैं।

15 दिनों में 35 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन ट्विटर पर दिए गए आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर यह पता चला है कि बीते 15 दिनों यानी 24 नवंबर से 10 नवंबर तक पटना में कुल 35 संक्रमित की मौत हुई है। जबकि इस अवधि में कुल 2697 नए मामले मिले हैं। यदि 24 नवंबर से बीते 45 दिनों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि हाल के 15 दिनों यानी 10 नवंबर तक सबसे अधिक मौत हुई है। यह दर्शाता है कि ठंड बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

45 दिनों में 91 मरे

24 नवंबर से 11 अक्टूबर तक यानी बीते 45 दिनों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस अवधि में प्रतिदिन औसत दो लोगों की मौत हुई है। 11 अक्टूबर को जहां कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा 228 था वह 24 नवंबर यानी 45 दिनों बाद 319 हो गया। यानी इस समयावधि में 91 संक्रमित की मौत हुई है जबकि कोरोना काल के शुरुआत में अप्रैल, मई माह के दौरान महीने में 10 से 12 लोगों की मौत हो रही थी।

तिथि - नए केसेज - मौत

24 नवंबर -194 - 5

23 नवंबर- 155 - 2

22 नवंबर -97 - 2

21 नवंबर -109 - 2

20 नवंबर - 183 - 1

19 नवंबर - 245 - 2

18 नवंबर -285- 3

17 नवंबर -186- 3

16 नवंबर -181 - 1

15 नवंबर - 89 - 4

14 नवंबर -184 - 2

13 नवंबर -179 - 2

12 नवंबर -112- 2

11 नवंबर - 194 - 4

10 नवंबर - 304- 1

--------------

15 दिन - 2697 - 36

--------------

26 अक्टूबर से 09 नवंबर

कुल नए केस - 3540

कुल मौत - 24

-------

11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर

कुल नए केस - 4077

कुल मौत - 31

--------

11 अक्टूबर से 24 नवंबर

(45 दिन)

कुल केस मिले 10314

कुल मौत - 91

Posted By: Inextlive