पटना में वार्ड पार्षद के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग घायल

पटना(ब्यूरो)। राजनीतिक हत्या और रंजिश पटना में सिर चढ़ का बोल रही है। ऐसे में पटना में सबसे ज्यादा निशाने पर हैं वर्तमान या पूर्व वार्ड पार्षद और उनका परिवार। बढ़ते अपराध के बीच वार्ड पार्षद और उनके परिवार को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार की सुबह वार्ड 39 के पार्षद राहुल यादव के भाई अनिल यादव को अपराधियों ने निशाना बनाया। दो बाइक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने अनिल यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही कि केवल एक गोली उनके हाथ को छूकर निकल गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना पटना के पीरबहोर थाना के भवर पोखर इलाके के खेतान मार्केट में हुई, जहां अनिल यादव सुबह-सुबह घूमने के बाद बैठे हुए थे। अनिल यादव के भाई व वार्ड 39 से पार्षद राहुल यादव ने बताया कि रोज की तरह दोनों भाई सुबह घूमने निकलते थे। संयोग से घटना वाले दिन उनके बड़े भाई अकेले घूमने निकले थे। तभी दो बाइक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि 13 खोखा तो पीरबहोर थाना में जमा करवाए गए। सभी गोली नाइन एमएम की बताई जा रही है।

13 साल पहले हुआ था हमला

वार्ड पार्षद राहुल यादव ने बताया कि 13 साल पहले उनपर भी हमला किया गया था। अपराधियों ने गोलीबारी कर उनकी हत्या का प्रयास किया था, लेकिन वे बच गए थे। उन्होंने पुलिस से अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि भाई को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पीरबहोर थानाध्यक्ष सबी-उल-हक ने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि वार्ड पार्षद राहुल यादव के भाई अनिल यादव पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। इसमें उन्हें मामूली चोट आई है। कितने राउंड फायरिंग हुई इस सवाल पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोग 12 से 13 बता रहे हैं। जबकि वार्ड पार्षद 20 से 25 बता रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जो भी अपराधी होंगे। उन्हें पकड़ा जाएगा।

Posted By: Inextlive