- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ओपन एयर थियेटर शुरू

- सीएम ने किया उद्घाटन, लोगों ने देखा मधुबनी पेंटिंग का इतिहास

PATNA :

देश ही नहीं बल्कि एशिया का पहला मेगा स्क्रीन साइज ओपन थियेटर गांधी मैदान में शुरू हो गया शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया स्मार्ट सिटी पटना का पहला प्रोजेक्ट इसके साथ शुरू हो गया। इसके साथ ही पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी शिलान्यास किया।

मधुबनी पेंटिंग और संस्कृति की दिखी झलक

गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार का लाइव कॉन्फ्रेंस दिखाया गया। इसके बाद फ‌र्स्ट डॉक्यूमेंट्री के रूप में मधुबनी पेंटिंग की विशेषताएं और पटना के रोड पर बने मिथिला पेंटिंग की झलकियां लोगों को नजर आई। उद्घाटन के दौरान गांधी मैदान में मेयर सीता साहू नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी एमडी हिमांशु शर्मा डिप्टी मेयर मीरा देवी अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित शर्मा, पीआरओ हíषता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन पर फिल्म देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसका निर्माण 6.98 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके संचालन के लिए एक समिति बनाई जाएगी। जिला प्रशासन से इसके संचालन के लिए अनुमति मांगी जाएगी, उसके बाद संचालन होगा। भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आइपीएल मैच नहीं दिखाया जाएगा।

क्या है खास

- यह मेगा स्क्रीन एशिया का पहला ओपन एयर थियेटर

- 75बाई42 फीट की मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को।

- 5000 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे।

- पीवीसी सामग्री से बनी फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की ऊंचाई पर लगाई गई

- डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम से लैस

- सूर्यास्त के बाद फिल्मों का प्रसारण शाम को होगा।

- लागत कुल 6.98 करोड़ रुपए

- कोविड-19 के दौरान अनुमति मिलने के बाद रोस्टर तैयार कर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, खेल आदि का प्रसारण किया जाएगा।

- गांधी मैदान गेट नंबर 3 एवं 4 के पास कंट्रोल रूम

इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर की बिल्डिंग का शिलान्यास

गांधी मैदान एसएसपी कार्यालय परिसर में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तैयार किया जाएगा। सीएम ने इसका शिलान्यास किया और इसे जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया।

- इस भवन का पहला, दूसरा एवं तीसरा तल सर्वर रूम, वीडियो वॉल, संबंधित उपकरण एवं ऑपरेटर वर्क-स्टेशन

- जहां से पुलिस कर्मचारी शहरी उपयोगिताओं का प्रबंधन एवं निगरानी करेंगे।

- टॉप फ्लोर पर स्मार्ट सिटी का दफ्तर

- 13.16 करोड़ रुपए की लागत

- 12 माह के भीतर भवन निर्माण पूरा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive