- निगम के पास खुद का पुलिस बल नहीं होने से मांगना पड़ता है सहयोग

PATNA : राजधानी में अवैध निर्माण की आई बहार पर अंकुश लगाने के लिए पटना नगर निगम ने फिर पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है। नगर आयुक्त जय सिंह ने एसएसपी मनु महराज को पत्र लिखकर अवैध भवनों के निर्माण पर रोक लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर आयुक्त इस संबंध में एसएसपी को पत्र लिख चुके हैं। आई नेक्स्ट भी राजधानी में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर खबर प्रकाशित कर निगम को अगाह कर चुका है।

पत्र में हाईकोर्ट का हवाला

नगर आयुक्त ने अपने पत्र में हाईकोर्ट का हवाला दिया है। आयुक्त ने लिखा है कि हाईकोर्ट के रोक के बावजूद राजधानी के अवैध भवनों में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा है कि मार्च ख्0क्भ् से अब तक कुल फ्फ्8 अवैध निर्माण पर रोक लगाने को लेकर जानकारी संबंधित थानों को दे दी गई है।

निगम के पास नहीं है पुलिस बल

नगर आयुक्त का कहना है कि पटना नगर निगम के पास खुद का पुलिस बल नहीं है, जिससे जांच के बाद अवैध निर्माण पर कड़ाई से रोक लगाई जा सके। इसलिए संबंधित थानों को इसकी सूचना दी जाती है और उस थानों की जिम्मेदारी बनती है कि वह उस जगह हो रहे अवैध निर्माण को रोके। वैसे नगर आयुक्त ने सरकार से निगम के लिए स्थायी पुलिस बल की मांग की है।

Posted By: Inextlive