सीबीएसई निजी स्कूलों ने एडमिशन फार्म का डेट किया जारी एक लाख 57 हजार 440 बच्चों का एडमिशन होगा

पटना (ब्यूरो)। इस बार भी नर्सरी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। सीबीएसई ने इसके लिए डेटशीट जारी की है। पटना के निजी स्कूलों में नये सत्र 2024-25 में एलकेजी में एडमिशन के लिए फार्म अगले माह से मिलने शुरू हो जाएंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। एडमिशन पर सीबीएसई की नजर रहेगी। कोई भी निजी स्कूल नर्सरी दाखिला में मनमानी नहीं कर सकता है। न तो सीट से कई गुणा आवेदन ले सकता है और न ही अभिभावकों को महीनों तक इंतजार करवा सकता है। सीबीएसई ने सभी निजी स्कूलों को दिशा -निर्देश भी जारी कर दिए हैं ।

1312 स्कूल होंगे शामिल
जानकारी हो कि इस बार राज्य के निजी स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी में दाखिला होगा। सीबीएसई के 1312 स्कूलों में एक लाख 57 हजार 440 बच्चों का एडमिशन होगा। हर स्कूल में औसतन तीन सेक्शन की मान्यता है। स्कूलों को एडमिशन के नोटिफिकेशन से लेकर पूरी प्रक्रिया स्कूल की वेबसाइट और बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही नामांकन शुल्क की भी जानकारी देनी होगी।

तीन साल की नर्सरी व्यवस्था होगी खत्म
राजधानी पटना समेत राज्य के कई स्कूल जहां पर तीन साल का नर्सरी सिस्टम चलता है। यानी बच्चे का नर्सरी में दाखिला स्कूल ढाई साल में ही ले लेता है। इस बार इन स्कूलों में इसमें बदलाव करना होगा। हर स्क्ूल को दो साल ही नर्सरी की पढाई करवानी होगी। नई शिक्षा नीति के तहत दो साल नर्सरी और तीन साल का कक्षा एक से तीन तक रहेगा। इसके बाद बच्चे कक्षा चार से प्राइमरी में जाएंगे।

ऑनलाइन होगा इस बार भी रजिस्ट्रेशन
गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में एलकेजी में नामांकन के लिए आनलाइन फार्म 15 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जबकि आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर होगी। स्कूल में आइसीएसई और बिहार बोर्ड दोनों के लिए नामांकन फार्म जारी किया जाएगा। डान बास्को एकेडमी में एलकेजी में नामांकन के लिए आनलाइन फार्म 16 जनवरी 2024 को स्कूल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यहां एलकेजी के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।

इन स्कूलों मिलेंगे नामांकन फार्म
नाट्रेडेम एकेडमी - 15 दिसंबर के बाद
लोयोला माउंटेसरी- 15 दिसंबर के बाद
मेरी वार्ड किंडर गार्डेन - दिसंबर के अंतिम सप्ताह
संत माइकल हाई स्कूल- दिसंबर के अंतिम सप्ताह
कार्मेल हाई स्कूल- 15 दिसंबर के बाद

बोर्ड ने जारी किया दिशा-निर्देश
-नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर से मार्च तक पूरी होगी।
- स्कूल को पूरी जानकारी बोर्ड को देनी होगी।
- बच्चों का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।
- जहां तक संभव हो फॉर्म ऑनलाइन दिया जाए।
- शुल्क लेने की प्रक्रिया बतानी होगी।
- सीट से दो गुणा ही आवेदन स्कूल लेगा।
- अभिभावकों को जहां तक संभव हो हर तरह की सुविधा दें।
- नामांकन की अधिसूचना की देनी होगी जानकारी।


पहली बार स्कूलों को एक या तीन सेक्शन तक दाखिले की छूट दी गई है। जिन स्कूलों में मूलभूत संरचना बेहतर है, वहां पर सेक्शन बढ़ाया जा सकता है।
मिताली मुखर्जी, को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive