पटना से हावड़ा के मध्य 532 किमी की दूरी छह घंटे 35 मिनट में होगी पूरी पटना-हावड़ा वंदे भारत में होंगे कुल 08 कोच सीटों की कुल संख्या 530


पटना(ब्यूरो)। पटना और हावड़ा के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेङ्क्षसग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पटना जंक्शन पर 10.45 बजे से एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे ।


यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा की लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में यह समय 01 घंटा 30 मिनट कम होगा । यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होगी।

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपया तथा कैटङ्क्षरग शुल्क के साथ 2725 रुपया है जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपया तथा कैटङ्क्षरग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपया है। इसी तरह मोकामा से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपया तथा कैटङ्क्षरग शुल्क के साथ 2375 रुपया है जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में मोकामा से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपया तथा कैटङ्क्षरग शुल्क के साथ किराया 1340 रुपया है। किराया एक नजर मेंकहां से कहां तक सीसी एक्सक्यूटिव श्रेणीपटना से पटना साहिब 380 705पटना से मोकामा 330 980पटना से लखीसराय 590 1070 पटना से जसीडीह 765 1420पटना से जामताड़ा 865 1650पटना से आसनसोल 955 1790

पटना से दुर्गापुर 1010 1915पटना से हावड़ा 1505 2795

Posted By: Inextlive