कुछ ऐसी ही आशंका जतायी है अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने आने वाले मंडे को युनिवर्सिटी परमाइसेज में होने बीजेपी के इवेंट को लेकर.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने यूनिवर्सिटी के अंदर बीजेपी के होने वाले एक इवेंट को लेकर आब्जेक्शन किया है. उन्होंने इसके बारे में हृयूमन रिर्सोसेज डेवलेपमेंट मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिख कर कहा है कि अगर ये इवेंट किया गया तो युनिवर्सिटी में कम्यु्नल टेंशन के बढ़ने के चांसेज हैं जिससे लड़ाई झगड़े का माहौल भी बन सकता है.  असल में कमिंग मंडे यानि 1 दिसंबर को लोकल बीजेपी ब्रांच, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के लिए लैंड डोनेट करने वाले उस एरिया के जाट किंग राजा महेंद्र प्रताप सिंह की बर्थ एनिवर्सरी युनिवर्सिटी कैंपस में सेलिब्रेट करना चाहती है. इसके लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बिलकुल रेडी नहीं है. उनका मानना है कि इस सेलिब्रेशन की वजह से कम्युनल बैलेंस बिगड़ सकता है और टेंशन बढ़ सकता है लिहाजा इसकी परमीशन नहीं दी जा सकती है.
इस बारे में थर्सडे को कुछ हिन्दू ग्रुपस के साथ युनिवर्सिटी एडमिस्ट्रेशन ने एक मीटिंग भी की और इसके बाद ये डिसाइड किया गया कि AMU  इस इवेंट को अपने परमाइसेज में ऑग्रेनाइज करने की परमीशन बिलकुल नहीं दे सकता. इसके बाद से इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. जहां बीजेपी AMU  के इस डिसीजन के अगेंस्ट है वहीं वहीं समाजवादी पार्टी के साथ कई पॉलिटिकल पार्टिज और सोशल ग्रुप इवेंट के अपोजीशन में सामने आ गए हैं. इस बीच HRD मिनिस्ट्री से कोई कमेंट नहीं आया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth