भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी करते हुए कांग्रेस शासन की विफलता को उजागर किया है और इस सरकार को भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है.


भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बारी बारी से कई आरोप लगाए.पत्रकारों से रविशंकर प्रसाद ने कहा, "चार्जशीट के लिए हमने लोगों से राय मांगी और इसके माध्यम से 42,000 लोगों ने हमें अपनी राय दी.''बीजेपी के अनुसार यूपीए सरकार के दौरान "प्रधानमंत्री के पद की गरिमा और सत्यनिष्ठा" से समझौता करने की कोशिश की गई थी.रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सोनिया और राहुल गांधी ने सोची-समझी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय की ताकत को कम किया."प्रसाद ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी जवाबदेही के बिना सत्ता चाहते थे और मनमोहन सिंह किसी बोर्ड के सीईओ की तरह काम कर रहे थे.भाजपा ने यूपीए सरकार पर भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप भी लगाया है.
पार्टी प्रवक्ता कहा कि सोनिया और राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भारत की अर्थव्यवस्था की सभी बीमारियों के लिए समान रूप से दोषी हैं.भ्रष्टाचारपूर्वोत्तर में विकास की कमी की चर्चा करते हुए बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 24 वर्षों पूर्वोत्तर से सांसद हैं फिर भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है.


उन्होंने कहा "एक भी प्रमुख उद्योग पूर्वोत्तर में नहीं स्थापित किया गया, वाजपेयी के द्वारा की गई पहल को बंद कर दिया गया है. केवल अवैध प्रवास का उद्योग फल-फूल रहा है."भाजपा ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में असफल रहने का यूपीए पर आरोप लगाते हुए कहा स्वास्थ्य के बजट को 20% से अधिक घटा दिया गया.भाजपा के अनुसार, कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन 2009 के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है.प्रसाद ने कहा "यह सरकार सभी मोर्चों पर एक साथ विफल रही है. "बीजेपी का कहना था कि ''यूपीए की विरासत पीड़ित, असुरक्षित, व्यथित और उदास भारत की है."

Posted By: Subhesh Sharma