आखिरकार नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी के आगे आडवाणी को नजरअंदाज कर ही दिया गया. जैसे उम्‍मीद थी वैसा ही हुआ और बीजेपी ने 2014 लोकसभा इलेक्‍शन के लिए नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्‍यक्ष बना दिया. नरेंद्र मोदी इसके बाद मीडिया को संबोधित करेंगे.


पिछले 3 दिन से गोवा में बीजेपी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में आडवाणी समेत उनका खेमा बीमारी का बहाना बनाकर इस मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद यह भी अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि शायद बीजेपी आपसी सुलह के बाद मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष चुनें. मगर इस बार बाजी मोदी ने मारी और वे 2014 इलेक्शन से पहले अहम भूमिका में आ गए. 2014 में बीजेपी बनाएगी गवर्नमेंट बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को 2014 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें हैं. राजनाथ ने यह भी कहा कि मोदी इस समय पार्टी ही नहीं देश के सबसे पॉपुलर नेता हैं.


गुजरात सहित पूरे देश के पार्टी वर्क्स में जश्न

नरेंद्र मोदी के बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनते ही गुजरात में बीजेपी पार्टी वर्क्स में जोश भर गया. इसकी गूंज गुजरात में ही नहीं नीतीश कुमार के गढ़ पटना में भी दिखाई दी. जहां बीजेपी वर्क्स ने जमकर जश्न मनाया.

Posted By: Garima Shukla