महाराष्‍ट्र और हरियाणा में सरकार बनाने की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार शाम बुलाई गई है. जिसमें दोनों राज्‍यों के लिये सीएम पद के उम्‍मीदवारों के बारे में डिसीजन लिया जायेगा.

पीएम मोदी भी भाग लेंगे
बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. बैठक में दोनों राज्यों के रिजल्ट के संदर्भ में राजनीतिक स्थिति का आकलन किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा की जायेगी.  

हरियाणा में मिली बड़ी जीत

गडकरी ने कहा कि बीजेपी पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुत की ओर बढ़ रही है और महाराष्ट्र में भी अपनी ताकत पर सबसे बडी़ पार्टी बनकर उभरी है. उसे अभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन बड़ी जीत मिली है. उन्होंने महाराष्ट्र में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया तथा दोनों राज्यों की जनता को जीत के लिये बधाई दी.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं, गडकरी ने कहा कि मैं दिल्ली में खुश हूं. अच्छा काम कर रहा हूं. गंगा सफाई योजना के काम करना चाहता हूं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari