भारतीय जनता पार्टी अब दस जनवरी को रामलीला मैदान में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत के साथ जुट गई है. इसको लेकर जहां एक ओर बड़ी संख्‍या में भीड़ को जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर पूरी दिल्‍ली को नरेंद्र मोदी की फोटो से सजे होर्डिंग और भाजपा के झंडों से भी सजाया जा रहा है.

प्रचार सामग्री का दिल खोलकर हो रहा इस्तेमाल
खबर है कि रैली को लेकर रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के क्षेत्र की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों में भी भाजपा कार्यकर्ता प्रचार सामग्री का दिल खोलकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि पूरी तरह से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.  
पार्टी नेताओं ने दी जानकारी
इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने जानकारी दी कि तैयारियों के तहत लुटियन जोन और रामलीला मैदान के आसपास लगभग दो सौ बड़ी होर्डिग और पांच सौ खंभों व छोटी होर्डिंग्स भी लगाई जा रही हैं. कुछ इसी तरह लगभग सात हजार भाजपा के झंडे और एक लाख के करीब लड़ियों से भी यहां क्षेत्र को सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र भवन, छत्तीसगढ़ भवन, हरियाणा भवन तथा जम्मू-कश्मीर भवन और विभिन्न मार्गों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. हर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष को भी अपने जिले में होर्डिंग, बैनर, पार्टी के झंडे लगाने को कहा गया है. इससे पूरी दिल्ली लगभग पूरी तरह से ही भाजपा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है.
तैयारियों पर नजर रख्ाने के लिये बनी कमेटी
इन सभी तैयारियों को कितनी गंभीरता के साथ लिया जा रहा है, इसकी झलक तो सिर्फ यहीं से मिल जाती है कि सभी होर्डिंग में एकरूपता रखने के लिए जिला अध्यक्षों को भी इसका डिजाइन भेज दिया गया है. इसी डिजाइन के अनुरूप वे अपने क्षेत्र में होर्डिंग बनवाकर लगवाएंगे. रैली की सजावट पर ध्यान रखने के लिये विशेष कमेटी भी बनाई गई है. यह कमेटी इन तैयारियों पर पूरी तरह से नजर रख रही है.
क्या है भाजपा नेताओं का कहना
इन सभी तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि यह रैली पार्टी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिये भी है क्योंकि कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में उनका कहना है कि घोषणा होते ही रैली के साथ पार्टी चुनाव प्रचार का भी आगाज कर देगी. इसलिये पूरी तरह से तैयारी रखनी भी जरूरी है. वहीं खबर है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में बैटरी रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी सहगल व कोषाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma