दिल्ली की फॉर्मर चीफ मिनिस्टर शीला दीक्षित ने कुछ ऐसा बयान दे डाला जिससे कांग्रेस बौखला गई है. शीला ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनानी चाहिए क्योंकि उसके पास सरकार बनाने लायक नंबर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में लगातार सरकार बनाने की बात कह रही है तो उसे मौका दिया जाना चाहिए. शीला के इस बयान का कांग्रेस में कड़ा विरोध हो रहा है.

यह शीला की निजी राय: कांग्रेस
दीक्षित के इस चौंकाने वाले बयान से कांग्रेस पार्टी में तूफान सा आ गया. कई कांग्रेसी जहां इसे शीला का निजी विचार बताकर इससे पल्ला झाड़ने लगे. वहीं कुछ ने तो उन्हें कांग्रेस से निकालने की मांग तक कर डाली. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने ट्वीट कर के कहा है कि यह बयान शीला दीक्षित का निजी बयान है. उन्होंने साफ किया है कि पार्टी और उसके दिल्ली के एमएलए भाजपा को सरकार बनाने का विरोध करते हैं. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि उन्हें शीला जैसी कद्दावर नेता के इस बयान से धक्का लगा है. उन्होंने कहा, 'यह उनकी निजी राय हो सकती है, पार्टी कभी नहीं चाहेगी कि बीजेपी जैसी कम्यूनल पार्टी दिल्ली में सरकार बनाए.' कांग्रेस के हारुन यूसुफ ने भी कहा कि पार्टी चाहती है कि दिल्ली में दोबारा चुनाव हों.

बीजेपी ने किया बयान का स्वागत

बीजेपी शीला के इस बयान से काफी खुश नजर आ रही है. उनके बयान का दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने स्वागत किया है. उन्होने कहा, 'एक राजनेता होने के नाते शीला दीक्षित की यह एक परिपक्व टिप्पणी है.' उधर आम आदमी पार्टी ने शीला पर निशाना साधा है. पार्टी ने आशुतोष ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि शीला दीक्षित और अमित शाह एक ही भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra