भारत सरकार ने जबसे ब्‍लैक मनी को लेकर सख्‍ती शुरू की है तब से सभी ब्‍लैक मनी एकाउंट्स होल्‍डर के पसीने निकलने लगे हैं. इसी कड़ी में अब स्विस बैंक ने दिल्‍ली और मुंबई के एकाउंट्स होल्‍डर्स को फोन करके उन्‍हें पैसे निकालने को कहा है.

किसको किया गया फोन
सूत्रों के मुताबिक, स्विस बैंक ने 4 भारतीयों के पास फोन किया है. इसमें मुंबई के 3 और दिल्ली के 1 व्यक्ति का नाम शामिल है. अब यह फोन किन-किन लोगों के पास किया गया है इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. क्योंकि बैंक ने उन व्यक्तिओं के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया. फिलहाल रिपोर्ट ने दावा किया है कि स्विस बैंक से इन लोगों को फोन किया गया और पैसे निकाल लेने की बात कही गई है.
ब्लैक मनी पर कार्रवाई तेज
भारत सरकार ने ब्लैकमनी मामले पर कार्रवाई को और तेज कर दिया है. अभी पिछले दिनों ही मोदी सरकार ने कुछ लोगों के नाम को रिवील करने का प्लॉन बनाया है. आपको बताते चलें कि ब्लैकमनी मामले में अब हर दिन नये-नये विवाद सामने आ रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि, 'जब हम सुप्रीम कोर्ट में ब्लैकमनी रखने वालों के नाम का खुलासा करेंगे तो कांग्रेस को काफी शर्मिंदा होना पड़ सकता है. हालांकि उन्होंने इशारों में यूपीए सरकार के कई मंत्रियों के नाम शामिल होने की भी बात कही.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari